गृहमंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली क्यों जा रहे छत्तीसगढ़ के नक्सल पीड़ित?
छत्तीसगढ़ के कई इलाके नक्सलवाद से पीड़ित हैं. बस्तर के कई इलाकों में नक्सलवाद द्वारा जनहानि होने के कारण पीड़ित लोग गृहमंत्री अमित शाह से मिलने जा रहे हैं.

आज 19 सिंतबर को गृह मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के कहने पर नक्सल पीड़ित लोगों से मिलेंगे. यह मुलाकात बस्तर क्षेत्र के लगभग 70 नक्सल पीड़ित परिवारों से होगी, जो गृह मंत्री को अपनी परेशानियां बताएंगे. यह बैठकर दोपहर 3:30 गृह मंत्री के निवास पर होगी. इस बैठकर में बस्तर शांति समिति के सदस्य सरकार को अपनी समस्याओं के बारे में बताएंगे.
नक्सल के खिलाफ कार्रवाई की करेंगे मांग
नक्सलवाद के कारण हुई जनहानि वाले परिवार देश के गृह मंत्री से मिलेंगे. वह सरकार से इस स्थिती के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मांग करेंगे. यह परिवार केवल शहर में शांति चाहता है. इसके अलावा, लोगों की सुरक्षा भी बेहद जरूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हो. साई की इस पहल को सराहा जा रहा है. वह क्षेत्र में शांति चाहते हैं और परिवारों के प्रति न्याय.
विष्णुदेव साय ने जताया दुख
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नक्सल हिंसा से पीड़ित लोगों के प्रति दुख जताया है. यही नहीं, अपने दौरे के दौरान वह नक्सल पीड़ित लोगों से भी मिले थे. उन्होंने सभी लोगों की परेशानी सुनी थी. इसके साथ ही, विष्णुदेव साई पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया है.
इन इलाकों के लोग हुए प्रभावित
बस्तर के करीब 5 से ज्यादा गांव के लोग इस हमले का शिकार हुए हैं. इनमें सुकमा, जगदलपुर, कोंडागांव कांकेर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर गांव शामिल है. इसके साथ ही वह आज राष्ट्रपति से भी मिल सकते हैं. बता दें कि इस समूह में शामिल लोगों को यह डर है कि अगर वह अपने गांव वापस जाते हैं, तो नक्सली लोग उनके साथ वारदात करेंगे.
राष्ट्रपति से भी मिल सकते हैं पीड़ित
नक्सल से पीड़ित लोग गृह मंत्री से मिलने के बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिल सकते हैं. वह राष्ट्रपति के सामने अपनी समस्याएं रखेंगे. साथ ही उनसे इसका समाधान भी मांगेंगे. बता दें कि इन लोगों ने नक्सलवाद के कारण अपने शरीर के अंग गवा दिए हैं.