Begin typing your search...

रायपुर: फ्रेशर पार्टी में प्रेम प्रसंग के चलते विवाद, छात्रा से मारपीट और धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित होटल बेलीलान इंटरनेशनल में दिशा कॉलेज के विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी के दौरान प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद सामने आया. इस विवाद में युवक विराज शुक्ला ने एक छात्रा को चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट की. इस पार्टी का आयोजन दिशा कॉलेज के विधि (लॉ) के विद्यार्थियों द्वारा किया गया था.

रायपुर: फ्रेशर पार्टी में प्रेम प्रसंग के चलते विवाद, छात्रा से मारपीट और धमकी देने के आरोप में युवक गिरफ्तार
X
Photo Credit- Freepik

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित होटल बेलीलान इंटरनेशनल में दिशा कॉलेज के विद्यार्थियों की फ्रेशर पार्टी के दौरान प्रेम प्रसंग से जुड़ा विवाद सामने आया. इस विवाद में युवक विराज शुक्ला ने एक छात्रा को चाकू दिखाकर धमकाया और मारपीट की. उसने जबरन छात्रा को गाड़ी में बैठाने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद अन्य छात्रों ने उसे रोक लिया.

पुलिस के अनुसार, शाम करीब पांच बजे होटल में चल रही पार्टी के दौरान यह घटना हुई. आरोपित विराज शुक्ला और पीड़ित छात्रा एक-दूसरे को पहले से जानते थे और एक ही कॉलोनी में रहते थे. पार्टी खत्म होने के बाद विराज अपने तीन-चार दोस्तों के साथ होटल के बाहर पहुंचा और छात्रा के बाहर आते ही उससे बहस शुरू कर दी. इसके बाद उसने चाकू और रॉड दिखाकर धमकाया और मारपीट करने लगा.

अन्य छात्रों ने बचाई छात्रा

जब विराज ने जबरन छात्रा को अपनी कार में बैठाने की कोशिश की, तो वहां मौजूद अन्य विद्यार्थियों ने उसे रोक लिया. घटना के बाद विराज के साथी मौके से फरार हो गए. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विराज को गिरफ्तार कर लिया.

इस पार्टी का आयोजन दिशा कॉलेज के विधि (लॉ) के विद्यार्थियों द्वारा किया गया था, जिसमें कॉलेज प्रबंधन के सदस्य भी शामिल थे. घटना के बाद छात्रों को आयोजन स्थल पर ही रहने की सलाह दी गई, और स्थिति शांत होने के बाद ही उन्हें वहां से जाने दिया गया.

पुलिस की कार्रवाई

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित युवक विराज शुक्ला को हिरासत में ले लिया गया है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने कार्रवाई की है, ताकि इस तरह की घटनाओं की दुबारा न हो.

अगला लेख