कहासुनी में तीर घोंप कर ले ली पत्नी की जान, फिर खुद फांसी पर लटका
आरोपी युवक शिकार के लिए निकल रहा था. इसी दौरान उसका पत्नी के साथ विवाद हो गया तो उसने शिकार के लिए हाथ में लिया तीर पत्नी के गले में घोंप दिया. इससे उसकी मौत हो गई. इस घटना से आरोपी को ग्लानि हुई तो उसने खुद भी सुसाइड कर लिया है.

छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने मामूली विवाद में तीर घोंप कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. वहीं पत्नी की मौत के बाद आरोपी को इतनी ग्लानि हुई कि उसने खुद भी फांसी लगा लिया. यह वारदात कोरबा जिले में श्यांग थाना क्षेत्र के ठेंगरीमार गांव का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा कराया और फिर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी क्रम में पास पड़ोस के लोगों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. पुलिस ने बताया कि ठेंगरीमार गांव में रहने वाले जगन्नाथ मंझवार अपना तीर कमान लेकर घर से कहीं जा रहा था.
इसी दौरान किसी बात को लेकर उसका पत्नी संतोषी बाई से विवाद हो गया था. पहले दोनों में खूब गाली गलौज हुआ और इसी दौरान आरोपी जगन्नाथ ने हाथ में पकड़े तीर से अपनी पत्नी की तीर पर वार कर दिया. तीर गले को बेधते हुए आरपार निकल गया. इस घटना में उसकी पत्नी की मौत हो गई. इसके बाद कुछ देर तक जगन्नाथ वहीं बैठा रहा और उसे इतनी ग्लानि हुई कि उसने खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों से घटना की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लिया है. पुलिस ने मौके से ही खून से सना वह तीर बरामद किया है, जिससे जगन्नाथ ने अपनी पत्नी की हत्या की है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
श्यांग थाने के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. चूंकि आरोपी खुद भी सुसाइड कर लिया है. इसलिए उसके शव का भी पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अफसर भी मौके पर पहुंचे और पड़ोसियों की मौजूदगी में शवों का पंचनामा कराया. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पत्नी-पत्नी का विवाद सामने आया है. हालांकि पुलिस घटना के कारणों की तथ्यात्मक जानकारी हासिल करने के लिए गंभीरता से मामले की छानबीन कर रही है.