Begin typing your search...

महादेव सट्टा ऐप के मालिक ने कैसे खड़ा किया 6 हजार करोड़ का साम्राज्‍य? जाल में फंसे थे पूर्व सीएम से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक

खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में रह रहे ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि, बघेल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। ईडी के कहने पर केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग ऐप सहित अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। जांच में बॉलीवुड से लेकर दाऊद तक के कनेक्शन सामने आए थे।

महादेव सट्टा ऐप के मालिक ने कैसे खड़ा किया 6 हजार करोड़ का साम्राज्‍य? जाल में फंसे थे पूर्व सीएम से लेकर बॉलीवुड सेलिब्रिटी तक
X
( Image Source:  Social media )
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 11 Oct 2024 8:01 PM IST

महादेव सट्टा ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर को इंटरपोल ने दुबई से गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ ईडी ने रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। जानकारी मिल रही है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम सौरभ को एक हफ्ते के अंदर भारत ला सकती है। चंद्राकर पर 15 हजार करोड़ रुपए की ठगी करने का आरोप है।

ये मामला तब चर्चा में आया जब ईडी ने दावा किया था कि एजेंसी ने एक 'कैश कूरियर' के ईमेल स्टेटमेंट को रिकॉर्ड किया है। इसमें खुलासा हुआ कि छत्तीसगढ़ के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने यूएई में रह रहे ऐप प्रमोटरों से कथित तौर पर 508 करोड़ रुपये लिए थे। हालांकि, बघेल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया था। ईडी के कहने पर केंद्र सरकार ने महादेव बेटिंग ऐप सहित अवैध सट्टेबाजी वाले 22 ऐप और वेबसाइटों को ब्लॉक करने का निर्देश दिया था। जांच में बॉलीवुड से लेकर दाऊद तक के कनेक्शन सामने आए थे। आइए जानते हैं कि आखिर उसने करोड़ों घोटाले का तिलस्म किस तरह रचा?

जूस बेचने वाले ने किया बड़ा घोटाला

महादेव सट्टा ऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर पर 6000 करोड़ से ज्यादा के घोटाले का आरोप है। घोटाले से पहले वह एक साधारण जूस बेचने वाला था। रायपुर में जूस फैक्ट्री नाम की उसकी दुकान थी। धीरे धीरे उसने कई शहरों में जूस की दुकान खोली। उसे सट्टा खेलने का शौक था। पहले वह ऑफलाइन सट्टा खेलता था, कोरोना के बाद वह ऑनलाइन सट्टा खेलने लगा। लॉक डाउन में ही उसे सट्टा ऐप बनाने का आइडिया आया और उसने रवि उप्पल नाम के शख्स के साथ मिलकर महादेव बैटिंग ऐप लॉन्च कर दिया।

हवाला का चलता था खुला खेल

जैसे जैसे मामले की जांच हुई इस खेल की परत खुलने लगी। जांच में पता चला कि दुबई में बैठे प्रमोटर कैश को हवाला के जरिए अनिल और सुनील दम्मानी को छत्तीसगढ़ में भेजते थे। इसके बाद पैसा छत्तीसगढ़ पुलिस के ASI चंद्र भूषण वर्मा तक पहुंचाया जाता था। यही पैसा पुलिस अधिकारी, ब्यूरोक्रेट्स और राजनेताओं तक पहुंचाया जाता था। जब जांच हुई तो पता चला कि हवाला का रुपया इधर से उधर करने में आरोपी को सिर्फ 6 लाख रुपये ही मिले थे।

डी कंपनी का कनेक्शन

सौरभ चंद्राकर जो महादेव ऐप का मास्टरमाइंड है, उसका डी कंपनी यानी दाऊद इब्राहिम से कनेक्शन होने की भी जानकारी सामने आई है। उसके खिलाफ देश के कई राज्यों में मामले दर्ज किए जा चुके हैं। ईडी में भी महादेव ऐप को लेकर शिकायत दर्ज की गई है। इससे पहले, दिसंबर 2023 में सौरभ चंद्राकर को दुबई में हिरासत में लेने के बाद उसे घर में 'नजरबंद' किया गया था।

शादी में आए थे बॉलीवुड सेलिब्रिटी

महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने दुबई में शादी की थी। इस समारोह में चार्टर्ड प्लेन से तकरीबन 17 बॉलीवुड हस्तियों को बुलाया गया था। सभी ने शादी में स्टेज परफॉर्मेंस भी दिया था। बॉलीवुड सेलिब्रिटी पर आरोप लगा था कि उन्हें परफॉर्मेंस के बदले हवाला के जरिए पैसा दिया गया था। पुलिस ने सभी से पूछताछ भी की थी।

Chhattisgarh
अगला लेख