ये कैसी भक्ति! सात दिन से भूखे- प्यासे साधना कर रहा था परिवार, दो की गई जान
देश में लोग इतने अंधविश्वासी है कि उन्हें इस चीज से निकालना बहुत मुश्किल है. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक परिवार जिसमें 6 लोग रहते हैं, वह 7 दिनों से भूखें-प्यासे साधना कर रहे हैं. परिवार में से ही दो भाईयों की जान चली गई. परिवार के बाकी लोग भी अस्पताल में भर्ती है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सात दिनों से भूखें-प्यासे साधना कर रहे छह सदस्यीय परिवार के दो भाईयों की गुरुवार को जान चली गई. परिवार के बाकी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के अनुसार, बारद्वार थाना क्षेत्र के तांदुलडीह गांव के गोंड़ परिवार के छह लोग पिछले कुछ दिनों से घर से बाहर नहीं निकले थे.
गुरुवार को पड़ोसियों ने उनके घर से जयकारें की आवाज सुनी जिसके बाद उन्होंने पुलिस हेल्पलाइन को बताया. घर के अंदर दो भाई जिनका नाम विकास गोंड़, विक्की गोंड़ था बेहोश पाए गए. वहीं दोनों की मां, एक भाई और दों बहनें गुरुदेव का जाप करने में लगे हुए थे. अस्पताल ले जानें पर दोनों भाई को मृत घोषित कर दिया. साथ ही परिवार के बचे हुए लोगों को भी भर्ती करवाया गया.
उज्जैन के बाबा की साधना कर रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक गोंड परिवार उज्जैन के एक बाबा की फोटो को सामने रख उनकी साधना कर रहा था. परिवार के सदस्यों का व्यवहार बेहद अजीब था. एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया की एफएसएल टीम ने कुछ सैंपल लिए हैं. मौत की वजह एफएसएल रिपोर्ट और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगी.
इंदौर का मामला
इंदौर के गांधी नगर से एक खबर आ रही है जहां पर एक 13 साल की लड़की के साथ पिता ने छेड़छाड़ करने की कोशिश की. पिता नशे की हालत में था और बेटी के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, तभी बेटी ने भारी चीज उठाकर पिता के सिर पर मार दी और वहां से भाग गई. वह तुरंत अपनी नानी के घर चली गई.
नानी के घर जाकर उसने पूरी घटना के बारे में बताया. फिर नानी बालिका के साथ पुलिस स्टेशन जा पहुंची, वहां जाकर उन्होंने मामले के बारे में बताया और बेटी के पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद कार्यवाई शुरु कर दी है.