Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट को दिया अंजाम, 5 जवान हुए घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सली हमले की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है.

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट को  दिया अंजाम, 5 जवान हुए घायल
X
( Image Source:  Social Media )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 29 Sept 2024 1:34 PM IST

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सली हमले की जानकारी सामने आई है. मिली जानकारी के अनुसार बीजापुर जिले में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस हमले में पांच सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की जानकारी भी सामने आई है.

वहीं घटना पर पुलिस दल ने जानकारी देते हुए कहा कि ये घटना तारेम पुलिस थाना क्षेत्र में उस दौरान हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक दल लाके में चिन्नेगेलुर सीआरपीएफ शिविर से विस्फोटकों को हटाने के काम पर निकला था.

5 जवान हुए घायल

इस नक्सली हमले में CRPF के 5 जवान घायल हो गए हैं. हालांकि सभी जवान खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. इस आईईडी ब्लास्ट के बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. रिपोट्स के अनुसार हमले में 153 बटालियन के एसी साकेत, इंस्पेक्टर संजय, सिटी/डिएच पवन कल्याण, सिटी/जीडी लोचन मोहता और सिटी/जीडी डुले राजेन्द्र के घायल होने की जानकारी सामने आई है. इससे पहले भी सुकमा के चिंतलनार थाना क्षेत्र के करकनगुड़ा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की जानकारी सामने आई थी.

एसपी ने की घटना की पुष्टि

वहीं घायल जवानों को मेडिकल कैंप में प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए बीजापुर जिला मुख्यालय ले जाया गया. साथ ही घटना पर बीजापुर SP ने इसकी पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार ये घटना रविवार सुबह 7 बजे के आसपास की बताई जा रही है.

खतरे से बाहर जवान

अब तक की जानकारी के अनुसार हमले में 5 जवानों के घायल होने की पुष्टि की गई है. हालांकि सभी घायल जवान इलाज के बाद खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. आपको बता देंं कि छत्तीसगढ़ में पिछले सात महीनों से लगातार IED धमाके की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं. इन घटनाओं में जवानों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है.

अगला लेख