Chhattisgarh Encounter: 3 नक्सलियों का काम तमाम, नारायणपुर में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता,एके 47 समेत गोला-बारूद बरामद
Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के सफाया के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है, जहां सुरक्षाबलों ने 3 नक्सलियों को ढ़ेर कर दिया है. छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में मुठभेड़ के बीच गोला-बारूद बरामद किए गए हैं.

Chhattisgarh Encounter: छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र में स्थित अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मुठभेड़ में 2 पुरुष और 1 महिला सहित 3 नक्सली मारे गए. एके 47 और अन्य हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है.
पुलिस ने बताया कि महाराष्ट्र-नारायणपुर जिले की सीमा पर माड़ क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान शुरू किया. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ सोमवार शाम 4 बजे से जारी है. पुलिस ने आगे बताया कि मौजूदा घटना के साथ ही इस साल 2024 में छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों के अभियान में मारे गए नक्सलियों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है.
रविवार को 4 नक्सलियों ने किया था सरेंडर
पुलिस के अनुसार, इससे पहले रविवार यानी 22 सितंबर 2024 को छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में तीन महिलाओं और एक पुरुष समेत चार माओवादियों ने अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि चारों व्यक्तियों पर सामूहिक रूप से 20 लाख रुपये का इनाम था.
3 सितंबर 2024 को मारे गए थे 9 नक्सली
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में इससे पहले 3 सितंबर को सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में कम से कम नौ नक्सली मारे गए. दंतेवाड़ा और बीजापुर जिले की सीमा पर नक्सलियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस दल ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में छत्तीसगढ़ का दौरा किया , जहां उन्होंने सात राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के साथ नक्सल विरोधी रणनीतियों पर चर्चा की.