Begin typing your search...

छत्तीसगढ़ में एक और जवान ने की आत्महत्या, ड्यूटी के दौरान अपनी राइफल से खुदको मारी गोली

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से सीआरपीएफ जवान ने खुद को आत्महत्या कर ली है. अब तक ऐसे 7 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले भी 18 अक्टूबर को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने कोरबा जिले में एक कोयला खदान में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी.

छत्तीसगढ़ में एक और जवान ने की आत्महत्या, ड्यूटी के दौरान अपनी राइफल से खुदको मारी गोली
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 25 Oct 2024 7:04 PM

छत्तीसगढ़ बीजापुर से जिले में CRPF के ऑन ड्यूटी जवान ने अपनी रायफल से खुद को गोली मार दी है. इसकी जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने अधिकारियों को दी है. पुलिस द्वारा जानकारी के अनुसार CRPF के 199वीं बटालियन मुख्यालय पातरपारा भैरमगढ़ में तैनात प्रधान आरक्षक पवन कुमार ने आत्महत्या कर ली. बताया गया कि इसकी सूचना मिलने के बाद जवान को तुरंत अस्तपाल ले जाया गया था.

पुलिस का कहना है कि पवन कुमार ने ड्यूटी के समय खुद को दोपहर 12 बजे के आसपास गोली मारकर आत्महत्या कर ली. हालांकि सूचना मिलने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भैरमगढ़ में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि पवन कुमार बटालियन मुख्यालय के टावर मोर्चा नंबर दो में तैनात था.

हरियाणा का रहने वाला था जवान

पुलिस ने बताया कि पवन हरियाणा रेवाड़ी का रहने वाला था. इस घटना के बाद परिजनों को भी सूचना दी गई.फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई कि आखिर जवान ने अचानक आत्महत्या का कदम क्यों उठाया? फिलहाल इस पर जांच की जा रही है और पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है.

वहीं मृतक जवान के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए उनके गृह ग्राम रवाना किया गया है. हालांकि ये पहला मामला नहीं है. जब किसी जवान ने आत्महत्या को अंजाम दिया है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले पांच महीने से लेकर अब तक ऐसे 7 मामले सामने आ चुके हैं. इससे पहले भी 18 अक्टूबर को त्रिपुरा स्टेट राइफल्स (टीएसआर) के एक जवान ने कोरबा जिले में एक कोयला खदान में सुरक्षा ड्यूटी के दौरान अपने सर्विस हथियार से कथित तौर पर खुद को गोली मार ली थी.

नक्सलियों के खिलाफ जारी है अभियान

वहीं छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ नक्सल विरोधी अभियान जारी हैं. मौके पर तैनात सुरक्षाबल लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. केंद्र सरकार ने भी नक्सलियों के खात्मे के लिए मार्च 2026 का टारगेट तय किया है. नक्सल विरोधी अभियान में तेजी के लिए राज्य के नक्सल प्रभावित जिले में सीआरपीएफ की तैनाती की गई है.

अगला लेख