नींबू काटो होगी तरक्की! छत्तीसगढ़ के विकास कार्यों में 'भूत बाधा' की एंट्री, BJP सांसद का बेतुका सुझाव
कांकेर से भाजपा सांसद भोजराग नाग ने कहा कि नींबू काटने से विकास कार्य तेजी से होंगे. यह बयान छत्तीसगढ़ में काले जादू से जुड़ी क्रूर हत्याओं के बीच आया है. उनके इस बयान से हंगामा मच गया है और अंधविश्वास को लेकर जंग छिड़ गई है. कांग्रेस नेता दिनेश मिश्रा ने कहा कि 'अगर सांसद की ही ऐसी सोच होगी तो जनता में क्या देश जाएगा.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में अंधविश्वास-काले जादू और तंत्र-मंत्र की घटनाएं बढ़ती जा रही है. हाल ही में यहां पुलिस कांस्टेबल मौसम बुच्चा और उनके परिवार की बेहरमी से हत्या कर दी गई. अब बीजेपी सांसद ने कालू जादू को लेकर अजीबोगरीब बयान दिया है.
कांकेर से भाजपा सांसद भोजराग नाग ने कहा कि नींबू काटने से विकास कार्य तेजी से होंगे. यह बयान छत्तीसगढ़ में काले जादू से जुड़ी क्रूर हत्याओं के बीच आया है. उनके इस बयान से हंगामा मच गया है और अंधविश्वास को लेकर जंग छिड़ गई है.
अंधविश्वास पर क्या बोले सांसद भोजराग
हाल ही में कांकेर लोकसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन व अन्य सरकारी योजनाओं में चल रही गड़बड़ी पर बात की. उन्होंने कहा कि 'मैंने पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की स्कीम को कुछ लोग लापरवाही के माध्यम पलीता लगा रहे हैं. मैं इन लोगों को चेतावनी देना चाहता हूं कि अगर वे नहीं माने तो उनके नाम पर नींबू काटा जाएगा.'
कांग्रेस ने किया हमला
बीजेपी नेता के इस बयान पर पर कांग्रेस ने हमला बोला है. छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि 'अगर कोई जनप्रतिनिधि इस तरह का बयान देता है तो यह दुखद है. बीजेपी में बहुत ज्यादा अंधविश्वास गहरा है.' उन्होंने कहा कि 'अगर प्रधानमंत्री लोगों से कोविड सो भागने के लिए ताली और थाली बजाने के लिए कहते हैं तो स्वाभाविक रूप से उनके कार्यकर्ता भी इसी विचार पर चलेंगे.'
कर्तव्य का करें पालन
कांग्रेस नेता दिनेश मिश्रा ने कहा कि 'अगर सांसद की ही ऐसी सोच होगी तो जनता में क्या देश जाएगा.' उन्होंने कहा कि 'उनका कर्तव्य है कि वे तर्कसंगत सोच को बढ़ावा दें. ऐसा कोई जादू या भूत नहीं है जो विकास में बाधा डालता हो.' उन्होंने कहा कि 'अगर भूत होने तो वे अपना इलाज खुद कर लेते और डॉक्टरों की जरूरत नहीं होती.'
काले जादू ने ली परिवार की जान
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 15 अक्टूबर को सुकमा जिले के एतकाल गांव में पुलिस कांस्टेबल मौसम बुच्चा और उसकी पूरी फैमिली की बेहरमी के हत्या कर दी गई. आरोपियों का कहना था कि मृतक परिवार काला जादू करता था. 5 अक्टूबर को रायपुर के निकट निनवा गांव में 55 साल के भुवनेश्वर यादव ने कथित तौर पर मंदिर में आत्मबलिदान किया और अपनी गर्दन काट ली. इससे पहले 12 सितंबर को बलौदाबाजार-भाटापारा में इसी चक्कर में एक ही परिवार के 4 सदस्यों को मार दिया गया.