Begin typing your search...

मिर्च के लिए हुए झगड़ा में CAF जवान ने मचाया तांडव, अंधाधुंध फायरिंग में 2 की मौत

बताया जा रहा है कि खाने के दौरान मिर्च को लेकर विवाद शुरू हुआ. खाना तीखा ना लगने पर आरोपी जवान ने साथी जवान से मिर्च मांगा था. उस जवान ने मिर्च तो नहीं दिया, लेकिन जबान से कुछ तीखा बोल दिया. इससे गुस्से में आकर आरोपी जवान ने फायरिंग शुरू कर दी.

मिर्च के लिए हुए झगड़ा में CAF जवान ने मचाया तांडव, अंधाधुंध फायरिंग में 2 की मौत
X
सीएएफ कैंप में घायल जवान को अस्पताल ले जाते जवान
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 18 Sept 2024 5:23 PM

छत्तीसगढ़ में बलरामपुर स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल (CAF) के कैंप में बुधवार की सुबह बड़ा बवाल हुआ. खाना खाते समय मिर्च को लेकर शुरू हुए विवाद में एक जवान ने अपना सर्विस रायफल उठाया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान गोली लगने से सामने आए दो जवानों की मौत हो गई. वहीं दो अन्य जवान बुरी तरह से जख्मी हो गए. इन दोनों जवानों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है. कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने मौका देखकर इस जवान को दबोच लिया है. घटना की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपी जवान को अरेस्ट कर पूछताछ शुरू कर दी गई है.

घटना बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र में भूताही गांव स्थित CAF की 11वीं बटालियन कैंप का है. सूचना मिलने पर पहुंचे IG अंकित गर्ग ने मौका मुआयना के बाद बताया कि घायल जवानों का इलाज कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आरोपी जवान ने इस वारदात को क्यों अंजाम दिया, इसकी वजह अब तक सामने नहीं आई है. हालांकि इस कैंप में मौजूद अन्य जवानों ने बताया कि विवाद खाने के दौरान हुआ. दरअसल आरोपी जवान ने खाना खाते समय साथी जवान से मिर्च मांगा. उस जवान ने मिर्च तो दिया नहीं, कुछ कह दिया. इसी बात पर दोनों में कहासुनी हुई और आरोपी जवान ने अपने इंसास रायफल उठाकर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने दर्ज किया केस

आरोपी जवान की पहचान अजय सिदार के रूप में हुई है. वहीं मृत जवानों की पहचान रूपेश पटेल और संदीप पांडेय के रूप में हुई है. इसी प्रकार अंबुज शुक्ला और राहुल बघेल घायल हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची है. पुलिस ने आरोपी को अपनी हिरासत में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के मुताबिक घटना स्थल पर मौजूद सभी जवानों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. इसी क्रम में मृृत जवानों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उधर, घटना की जानकारी सीएएफ ने मृत और घायल जवानों के परिजनों को दे दी है.

crime
अगला लेख