हाइड्रेट प्लांट में टूटा कोयला बंकर, 4 मजदूरों की मौत से दहशत
हादसे के वक्त बंकर के नीचे 7 मजदूर कोयला उठा रहे थे. अचानक से यह हादसा हुआ और बंकर में भरा सारा कोयला इनके ऊपर गिर गया. हादसे के बाद सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

छत्तीसगढ़ के सरगुजा में सिलसिला स्थित मां कुदरगढ़ी एलुमिना हाइड्रेट प्लांट में रविवार की सुबह बड़ा हादसा हुआ. इस प्लांट में बॉयलर का कोयला बंकर अचानक टूट गया. दुर्भाग्य से यह बंकर वहां नीचे काम कर रहे मजदूरों के ऊपर गिरा. इससे 7 मजदूर दब गए. साथी मजदूरों ने बड़ी मुश्किल से इन सभी को बाहर निकाला. आनन फानन में इन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 4 मजदूरों को तो मृत घोषित कर दिया. वहीं शेष तीन मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. इन मजदूरों को भी गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के बाद प्लांट में काम करने वाले अन्य मजदूरों में दहशत की स्थिति है. यह हादसा रविवार की सुबह करीब 11 बजे का है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि यह सभी मजदूर कोयला बंकर के नीचे से कोयला उठा रहे थे.इसी दौरान जोर का धमाका हुआ और बंकर टूट गया. ऐसे में बंकर में मौजूद सारा कोयला इन मजदूरों के ऊपर गिर गया और यह सभी सात मजदूर उसके नीचे दब गए. पुलिस के मुताबिक सभी मजदूरों को तत्काल अंबिकापुर मेडिकल कालेज ले जायचा गया, लेकिन डॉक्टरों ने इनमें से चार को देखते ही मृत घोषित कर दिया. वहीं बाकी तीन को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. पुलिस के मुताबिक इस कोयले के नीचे और भी मजदूरों के होने की आशंका के चलते फिलहाल वहां से कोयले को हटाया जा रहा है.
सीएम ने सोशल मीडिया पर जताया शोक
पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मध्य प्रदेश मंडला निवासी दो युवक प्रिंस राज और अनमोल गंभीर रूप से घायल हुए थे. ये दोनों सगे भाई थे, लेकिन इनमें से एक प्रिंस राज की मौत हो चुकी है. वहीं अनमोल की हालत गंभीर है. इसी प्रकार मध्य प्रदेश के ही रहने वाले मनोज और झारखंड के एक युवक की मौत हुई है. हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के तमाम अफसर मौके पर पहुंचे हैं और घटना के कारणों की जांच कराई जा रही है. उधर, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.