4 साल पहले हुई थी मौत, अब घूमती नजर आई महिला, हत्या के आरोप में ससुरालवालों ने काटी सजा
देश भर से अजीबो-गरीब खबरें आती रहती हैं. आपने आज तक अपने माता-पिता से यह जरूर सुना होगा कि कोई व्यक्ति मर के जिंदा हो गया है. इस बात पर आपको विश्वास नहीं होता होगा, लेकिन यह कहानियां अक्सर सच होती हैं. ऐसा ही कुछ हुआ ही बिहार के एक गांव में, जहां महिला मौत के करीब 4 साल बाद घूमती हुई नजर आई.

सोचिए क्या हो जब किसी व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया जाए, लेकिन वह कुछ सालों बाद जिंदा नजर आए? सुनकर हैरान हो गए न. अब हकीकत में ऐसा ही कुछ हुआ है. यह मामला बिहार के भोजपुर जिले का है. यहां चार साल पहले एक महिला की हत्या की रिपोर्ट फाइल की गई थी. अब वह जिंदा घूमती हुई पाई गई.
बता दें कि इस केस में पति पर पत्नी की हत्या का आरोप है, जिसके कारण न केवल पति को बल्कि ससुराल के अन्य सदस्यों को जेल जाना पड़ा. यह घटना चौरी थाना क्षेत्र के जनकपुरिया गांव की है. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
10 दिन बाद मिली लाश
इस मामले में जब हत्या का केस दर्ज करने के दस दिन बाद गांव के नहर से एक लाश मिली थी. इस शव की शीनात की गई, जिसके बाद अंतिम संस्कार भी किया गया था. अब महिला को देख पुलिस हैरान है. इसके बाद पुलिस द्वारा एक्शन लिया गया, पति, ससुर और जेठ को दहेज और हत्या करने के आरोप में जेल की हवा खानी पड़ी.
घरवालों पर लगाया दहेज और हत्या का आरोप
यह महिला बहुआरा छपरा गांव के रहने वाले दीपक कुमार की पत्नी हैं, जिनका नाम धर्मशील देवी है. अब इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. दरअसल मामला यह है कि साल 2015 में अवध कुमार सिंह की बेटी धर्मशीला देवी की शादी दीपक कुमार संग हुई थी. शादी के बाद से ही इस रिश्ते में दिक्कतें आने लगी थी. इसके बाद लड़की की तरफ से दहेज का आरोप लगाया गया. इसके अलावा, साल 2020 में दीपक पर शादी करने के आरोप लगाए गए थे. इस दौरान ही धर्मशीला लापता हो गई थी. इस पर लड़की के घरवालों ने ससुराल वालों पर हत्या के आरोप लगाए थे.
महिला घूमती हुई आई नजर
इस बीच महिला के ससुराल वालों ने धर्मशीला देवी को घूमते हुए देखा. इस बात की खबर लड़केवालों ने पुलिस को दी, जिसके बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस की जांच पड़ताल के दौरान यह बात सामने आई है कि महिला ने दूसरी शादी कर ली है, लेकिन अभी तक पुलिस ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है.