Begin typing your search...

कौन है 'प्रिस्टल' वाले विधायक गोपाल मंडल जिनको नीतीश के सरकार में मिला मंत्री का दर्जा

बिहार के कैबिनेट बैठक में विधानसभा में सचेतक को राज्य मंत्री बनाए जाने की स्वीकृति मिली जिसके तहत बिहार विधानसभा में सचेतक JDU विधायक गोपाल मंडल को राज्य मंत्री का दर्जा मिला.

कौन है प्रिस्टल वाले विधायक गोपाल मंडल जिनको नीतीश के सरकार में मिला मंत्री का दर्जा
X
विधायक गोपाल मंडल
सागर द्विवेदी
by: सागर द्विवेदी

Published on: 13 Sept 2024 4:01 PM

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सरकार ने बीते दो दिन में एक फैसला किया था चर्चा का विषय बना हुआ था. बिहार के कैबिनेट बैठक में विधानसभा में सचेतक को राज्य मंत्री बनाए जाने की स्वीकृति मिली जिसके तहत बिहार विधानसभा में सचेतक JDU विधायक गोपाल मंडल को राज्य मंत्री का दर्जा मिला. वहीं राज्य मंत्री गोपाल मंडल बिहार के भागलपुर पहुंचे जहां NDA कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और माला पहनाया. जिसके बाद पटाखे फोड़कर ढोल नगाड़े से स्वागत किया.

सुर्खियों में रहते थे गोपाल मंडल

अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले गोपाल मंडल का बीते साल एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अस्पताल में पिस्टल लेकर पहुंचे थे इसको लेकर जब मीडिया कर्मी ने उनसे सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि हां अभी रखे है दिखाएं क्या? कहना क्या चाहते हो...रखते हैं पिस्टल.

इसके बाद मीडिया कर्मी ने पूछा कि आपको अस्पताल में पिस्टल ले जाने की क्या जरूरत थी. इस पर मंडल ने कहा कि हाँ, हाँ हम तुम हमारे बाप हो क्या...? भाग, वहीं बीते दिनों उन्होंने शराब बंदी को लेकर बयान दिया था.

JDU नेता नरेंद्र कुमार उर्फ गोपाल मंडल भागलपुर के विधायक हैं हमेशा अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने जदयू के सांसद अजय मंडल और अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बुलो मंडल पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कई दफे भाजपा के केंद्रीय मंत्रियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते रहे हैं इसके बाद अब सचेतक और विधायक गोपाल मंडल को राज्यमंत्री के पद से नवाजा गया.

राज्य मंत्री का दर्जा मिलने पर क्या बोले गोपाल मंडल?

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गोपाल मंडल ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्यमंत्री बना दिया अच्छा लगा रहा है बिहार के लिए अच्छा संकेत हैं हम तो कहे उनको सबको एक साल के लिए भी कैबिनेट मंत्री बना दीजिए राज्यमंत्री बनाया गया है तो विभाग नहीं मिला लेकिन टोक हम कर सकते हैं हम इसी में खुश हैं. यहां जेई , सुप्रिटेंडेंट , एसडीओ को खंगालेंगे , ब्लॉक और थानेदार को भी सुधारेंगे.

अगला लेख