दहेज का लालच क्या न कराए! अफेयर कहीं और शादी कहीं, लो अब होगा गया बवाल
भागलपुर में शादी के बाद लड़की और लड़के वालों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि लड़के का किसी और के साथ अफेयर था फिर भी उसने शादी की. जब लड़की वालों ने इसका विरोध किया तो लड़के पक्ष ने लड़की पक्ष पर हमला कर दिया.
Bhagalpur News: बिहार में एक कपल के बीच काफी विवाद देखने को मिला. भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां लड़की वालों और लड़के वालों के बीच काफी लात-घुसे चले. घटना बुधवार (13 नवंबर) की बताई गई है.
जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों की मारपीट में लड़की के मामा और दो भाई घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना बरारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जीरो माइल के नया टोला की है.
किस बात पर हुई लड़ाई?
बिंदेश्वरी प्रसाद यादव के बेटे (28) की पवन कुमार की बेटी संध्या कुमारी (25) की इसी साल शादी हुई. शादी के बाद संध्या को कुछ ऐसी बातें पता चली जिससे काफी हंगामा हो गया. लड़की ने बताया कि उसके पति की नौकरी रेलवे ग्रुप डी में है और मुंबई सेंट्रल में पोस्टिंग है. शादी के समय घर वालों ने करीब 18 लाख दहेज के साथ सामान दिया था. शादी में 25 लाख रुपये खर्च हुए थे.
पति का चल रहा था अफेयर
संध्या ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद पता चला कि उसके पति का ओडिशा में रहने वाली किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा है. वो दोनों साल 2019 से रिलेशनशिप में थे. वह अपनी गर्लफ्रेंड से ही शादी करना चाहता था लेकिन दहेज के चक्कर में मुझसे शादी की. शादी के बाद मेरे माता-पिता ने समझाया. लेकिन मेरे सास-ससुर ने भी अपने बेटे का ही सपोर्ट किया. वह मुंबई जाने के बाद वापस घर नहीं आना चाहता था.
लड़के की हुई जबरदस्ती शादी
लड़के ने अपनी सफाई में कहा कि मेरे अफेयर की बात मम्मी-पापा तो पहले से पता थी. फिर भी उन लोगों ने मेरी मर्जी के खिलाफ जबरदस्ती मेरी शादी तुमसे (संध्या) से कराई. इस मामले में महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. लड़की पक्ष ने आरोप लगाया कि पुलिस भी मदद नहीं कर रही है और लड़के के साथ मिली है.
लड़की वालों पर जानलेवा हमला
बुधवार को लड़की पक्ष लड़के वालों के घर पहुंचे तो उन पर जानलेवा हमला कर दिया गया. इस मामले में पुलिस ने बताया कि बुधवार को जब लड़की का भाई और मामा सुलभ का प्रस्ताव लेकर पहुंचे थे तो लड़के वालों की ओर से उन पर हमला किया गया. घायल सूरज कुमार यादव ने लड़की के ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.





