'हम मोदी जी को नचाते हैं'; तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के बाद किया डांस, सोशल मीडिया पर Video Viral
RJD नेता तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा के समापन के बाद मरीन ड्राइव पर युवा कलाकारों के साथ डांस किया. वीडियो में उन्होंने मज़ाकिया अंदाज में कहा, 'हम मोदी जी को नचाते हैं.' इस दौरान तेजस्वी ने बिहार के युवाओं के साथ हंसी-खुशी के पल साझा किए. Union Minister Jitan Ram Manjhi ने कहा कि यह प्रदर्शन बिहार में सुशासन की पहचान है, जबकि अगर जंगलराज होता तो युवाओं पर कट्टे पर डिस्को होता। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक डांस रील साझा की, जिसमें वे बिहार के युवाओं के साथ हल्के-फुल्के अंदाज में मस्ती करते नजर आए. यह वीडियो 16 दिन की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikaar Yatra) के समापन के बाद का है. वीडियो में तेजस्वी यादव ने कहा, “हम मोदी जी को हमारे सुर पर नचाते हैं.
तेजस्वी ने वीडियो कैप्शन में बताया कि, 'गर्मी, बारिश और नमी के बीच 16 दिन की वोटर अधिकार यात्रा कल खत्म हुई. शाम को, मेरे भतीजे, जो सिंगापुर से आए थे, ने ड्राइव पर जाने का सुझाव दिया. रास्ते में हम कुछ युवा कलाकारों से मिले. वे गाने गा रहे थे और रील बना रहे थे. जब उन्होंने हमें प्रोत्साहित किया, तो हमने भी हाथ आजमाया.'
वोटर अधिकार यात्रा का समापन और युवा उत्साह
तेजस्वी यादव ने कहा, “सरलता, सहजता और प्रवाह के साथ हम युवाओं की उम्मीदों, आकांक्षाओं और सपनों के अनुरूप कदम से कदम मिलाकर चलेंगे. जाति और धर्म से ऊपर उठकर, नए बिहार का निर्माण करेंगे और सत्ता में बदलाव लाएंगे. 16 दिन की यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी और 1 सितंबर को पटना में समाप्त हुई. इस दौरान यात्रा ने राज्य के 23 जिलों के करीब 1,300 किलोमीटर का सफर तय किया.
जितन राम मांझी ने जताई सरकार की तारीफ
केंद्रीय मंत्री जिटन राम मांझी ने इस अवसर को बिहार में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली NDA सरकार की प्रशंसा करने का मौका बताया. उन्होंने कहा, 'बिहार की चमकती खुली सड़कों पर मध्यरात्रि में नाचते हुए ये युवा यह दिखा रहे हैं कि बिहार में अच्छी प्रशासन व्यवस्था है. अगर जंगलराज के लिए जाने वाले लालू परिवार की सरकार होती, तो ये युवा, जिसमें तेजस्वी यादव भी शामिल हैं, लालू जी के गुंडों द्वारा उठाए जाते और मुख्यमंत्री आवास में 'डिस्को ऑन ए गन' पर नाचते.'
युवाओं के साथ मस्ती और राजनीति का संदेश
तेजस्वी यादव का यह वीडियो न केवल मनोरंजन का स्रोत बना बल्कि यह संदेश भी देता है कि बिहार में युवा सक्रिय और आत्मविश्वासी हैं. उन्होंने स्पष्ट किया कि युवाओं की आकांक्षाओं और अधिकारों के प्रति उनका फोकस और प्रतिबद्धता मजबूत है.