केंद्रीय मंत्री ने कहा 'नंबर 1 आतंकवादी हैं राहुल गांधी', कांग्रेस बोली- BJP में अपनी वफादारी दिखा रहे हैं
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को देश का नंबर 1 आतंकवादी कहा है. हालांकि उनके इस बयान पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है. कांग्रेस का कहवा है कि वह भाजपा में जाकर कांग्रेस के प्रति अपनी वफादारी दिखा रहे हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री के इस बयान पर सियासत काफी तेज होती हुई नजर आ रही है.

केंद्रिय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने रविवार को दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बयान के बाद एक नया विवाद शुरू हो चुका है. दरअसल केंद्रीय मंत्री ने कांग्रेस नेता और लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांदी को आतंकवादी बताया. उन्होंने कहा कि वह बम बनाने वालों का समर्थन कर रहे थे.
केंद्रीय मंत्री बोले कि वह (राहुल गांधी) एक नंबर के आतंकवादी हैं. उन्होंने भारत में सिखों की स्थिति के बारे में अमेरिका में दी गई गांधी की हालिया टिप्पणी के संदर्भ में एक विवादास्पद बयान दिया. मीडिया से बातचीत करने के दौरान उन्होंने यह तक कहा कि देश की एजेंसियों को उनपर नजर रखनी चाहिए.
देश के बाहर गुजारते हैं अपन समय
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 'राहुल गांधी हिंदुस्तानी नहीं हैं, उन्होंने अपना अधिक समय देश के बाहर ही गुजारा हैं. वहां उनके परिवार और दोस्त हैं, इस वजह से उनको अपने देश से ज्यादा प्यार नहीं है. उन्होंने कहा कि राहुल अपनी विदेश यात्रा के दौरान हमेशा कुछ न कुछ देश के बारे में नकारात्मक ही बोलते हैं. अब तो राहुल गांधी कभी ओबीसी, कभी कास्ट की बात करते हैं." बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि वह हिंदुस्तानी नहीं है.
राहुल को मिल गया है अगाववादियों का समर्थन
उन्होंने कहा कि देश को विभाजित करने वाले अलगाववादियों का समर्थन राहुल गांधी को मिल गया है. इसलिए वह हमेशा ही देश को विभाजित करने की बात करते हैं. वे (अलगाववादी) और मोस्ट वांटेड व्यक्ति भी सिखों के खिलाफ राहुल गांधी की टिप्पणी के लिए उनकी सराहना कर रहे हैं.
जब ऐसे लोग, जो बम बनाने में भी विशेषज्ञ हैं उन्होंने कहा, ''राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं तो वह देश के नंबर एक आतंकवादी हैं. वह अलगाववादी की तरह बात कर रहे हैं. उन्हें पकड़ने के लिए इनाम दिया जाना चाहिए क्योंकि वह देश के सबसे बड़े दुश्मन हैं.''
कांग्रेस ने किया पलटवार
वहीं कांग्रेस ने केंद्रिय मंत्री बिट्टू के इस बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा कि वह एस नासमझ आदमी की तरह बातें कर रहे हैं. जब इस संबंध में कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम लोग ऐसे लोगों पर केवल और केवल दया ही कर सकते हैं.
इस दौरान कांग्रेस नेता ने उनके इस्तीफे का भी जिक्र करते हुए कहा कि उनका राजनीतिक करियर कांग्रेस के अंदर खत्म गड़बड़ रहा था. जिसके कारण उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया और अब बीजेपी में शामिल होने के बाद अपनी वफादारी दिखा रहे हैं.