Begin typing your search...

सोशल मीडिया पर फेमस होने लिए दो युवकों ने ट्रेन यात्रियों पर किया डंडे से हमला, RPF ने सिखाया सबक | Video Viral

रेलवे जैसी सार्वजनिक सेवा में यात्रा करते समय हर यात्री को सुरक्षा की पूरी उम्मीद होती है. लेकिन जब कुछ गैर-जिम्मेदार लोग मनोरंजन या लोकप्रियता की चाह में अन्य लोगों की जान को खतरे में डालते हैं, तो यह न सिर्फ़ कानून का उल्लंघन होता है, बल्कि समाज की नैतिकता पर भी एक सवाल खड़ा करता है.

सोशल मीडिया पर फेमस होने लिए दो युवकों ने ट्रेन यात्रियों पर किया डंडे से हमला, RPF ने सिखाया सबक | Video Viral
X
( Image Source:  X : @RPF_INDIA )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 July 2025 12:37 PM

रेल यात्रा, जो आमतौर पर सुरक्षित और सुविधाजनक मानी जाती है, एक भयावह घटना का गवाह बनी जब बिहार में दो युवकों ने एक ट्रेन में सवार यात्रियों पर हमला कर दिया। रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने इन दोनों युवकों को एक वायरल वीडियो के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें उन्हें यात्रियों को डंडे से मारते हुए देखा जा सकता है. इस शर्मनाक हरकत को कथित रूप से सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले "स्टंट वीडियो" के रूप में शूट किया गया था.

सोशल मीडिया पर सामने आए इस विचलित करने वाले वीडियो की शुरुआत में दो युवक पटरियों के किनारे डंडे लिए खड़े दिखाई देते हैं. जैसे ही एक ट्रेन नगरी हॉल्ट (बिहार) के पास से गुज़रती है, उनमें से एक युवक ट्रेन के गेट के पास खड़े यात्रियों को बिना किसी उकसावे के पीटना शुरू कर देता है. उनका यह कृत्य अचानक हुआ और इतना तेज़ था कि यात्री कुछ समझ भी नहीं पाए. वीडियो के दूसरे भाग में आरपीएफ द्वारा इन दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए भी देखा जा सकता है. इनकी शिनाख्त अब तक सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन कई लोग सोशल मीडिया पर इनका नाम और चेहरा उजागर करने की मांग कर रहे हैं.

आरपीएफ का बयान और कार्रवाई

रेलवे सुरक्षा बल ने इस गंभीर घटना को लेकर एक्शन में आते हुए तुरंत एफआईआर दर्ज की है और सोशल मीडिया पर एक्स (पूर्व में ट्विटर) के ज़रिए जानकारी दी कि बिहार के नगरी हॉल्ट के पास ट्रेन क्रॉसिंग के दौरान यात्रियों पर हमला करने के आरोप में आरपीएफ ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है, अन्य की तलाश की जा रही है, जांच जारी है. आरपीएफ ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि इस तरह के स्टंट ना केवल कानून के खिलाफ हैं बल्कि लोगों की जान जोखिम में डालते हैं, इसलिए ऐसे स्टंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा

वीडियो सामने आते ही लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। एक यूज़र ने गुस्से में लिखा, 'इनके नाम सार्वजनिक किए जाने चाहिए. लोगों को जानने का हक है कि ऐसे काम कौन करता है. वहीं एक दूसरे यूज़र ने अपनी निजी घटना शेयर कि एक बार मैं और मेरा परिवार जनरल डिब्बे में यात्रा कर रहे थे, कुछ युवकों ने ट्रेन पर पत्थर फेंके. मेरे भाई को गंभीर चोट आई और एक यात्री के पैर से खून बहने लगा.' एक तीसरे यूज़र ने लिखा, 'मुंबई लोकल में ऐसी घटना देखी थी. चोर सुरंगों में खड़े हो जाते हैं और जैसे ही ट्रेन धीमी होती है, दरवाज़े के पास खड़े लोगों के हाथ से फ़ोन या बैग छीन लेते हैं.' चौथे ने कहा, 'कैसी मानसिकता है? क्या सिर्फ कुछ लाइक्स और व्यूज़ के लिए इंसान इस हद तक गिर सकता है?.'

बिहार
अगला लेख