Begin typing your search...

100-200 में रात बिताने वाली, साड़ी-साया खोलकर...राजद प्रवक्ता सारिका पासवान पर अभद्र टिप्पणी से बिहार की राजनीति में तूफान

राजद प्रवक्ता सारिका पासवान पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के अध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा की गई अभद्र और यौन हिंसा भरी टिप्पणी ने बिहार की राजनीति को झकझोर दिया है. सोशल मीडिया पर आशुतोष ने लिखा कि सारिका “100-200 में रात बिताने वाली सड़कछाप छपरी है” और “साड़ी-साया खोलकर घुमाने” जैसी भाषा का इस्तेमाल किया.

100-200 में रात बिताने वाली, साड़ी-साया खोलकर...राजद प्रवक्ता सारिका पासवान पर अभद्र टिप्पणी से बिहार की राजनीति में तूफान
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 25 Jun 2025 7:51 PM

राजद प्रवक्ता सारिका पासवान पर की गई Bhumihar Brahman Ekta Manch Foundation के अध्यक्ष आशुतोष कुमार की आपत्तिजनक और अभद्र टिप्पणी ने बिहार की राजनीति में जबरदस्त बवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर फैले इस विवादास्पद बयान के बाद न सिर्फ़ सारिका पासवान ने तीखी प्रतिक्रिया दी, बल्कि राष्ट्रीय जनता दल (RJD) भी खुलकर उनके समर्थन में उतर आई है.

'तेरी इतनी औकात नहीं कि दलित-बहुजन की बेटी की तरफ़ आंख उठाए'

सारिका पासवान ने सोशल मीडिया पर खुलकर जवाब देते हुए कहा, कि दो कौड़ी के लफंगे! तेरी और तेरे खानदान की इतनी औकात नहीं कि दलित-बहुजन की बेटी की तरफ़ आंख उठा कर देख सको. उन्होंने बताया कि आशुतोष कुमार ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर बेहद आपत्तिजनक और यौन हिंसा भरी टिप्पणी की, जिसमें उन्हें “साड़ी और साया खोलकर घुमाने” की धमकी दी गई. सारिका ने बताया कि आरोपी ने बाद में पोस्ट डिलीट कर दी और कहा कि उसका सोशल मीडिया अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन उसने माफी नहीं मांगी, जो साफ तौर पर उसकी मंशा को जाहिर करता है.

राष्ट्रीय जनता दल ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. RJD के आधिकारिक X (ट्विटर) हैंडल से लिखा गया कि यह नब्बे के बाद का दौर है. बिहार के 90 फ़ीसदी बहुजन तेरे जैसे संघी-भाजपाई नफ़रती कीट-पतंगों को अब चप्पल और गोबर पर भी नहीं बैठने देते. सारिका पासवान के साथ पार्टी खड़ी है. RJD के इस तेवर ने साफ कर दिया है कि पार्टी दलित और बहुजन प्रतिनिधियों पर किसी भी तरह के व्यक्तिगत हमले को बर्दाश्त नहीं करेगी.

आशुतोष कुमार का विवादित अतीत और बयान

आशुतोष कुमार ने अपने बचाव में कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था, लेकिन इस दौरान उन्होंने सारिका को लेकर एक और भड़काऊ टिप्पणी करते हुए कहा कि “100-200 में किसी के साथ रात बिताने वाली सड़कछाप छपरी लौंडियों को नेता मत बनाइए. उन्होंने खुद को ब्रह्मेश्वर मुखिया का अनुयायी बताते हुए तेजस्वी यादव और लालू यादव को चुनौती देने वाला बताया.

अगला लेख