पूरा परिवार ठग! गांव के 300 लोगों के नाम लिया 8 करोड़ का लोन… भनक लगने से पहले फरार
बीते 10 सालों में इस परिवार ने गांव के लोगों को लोन दिलाकर भरोसा जीता और धोखे से दस्तावेजों पर 300 लोगों से साइन कराकर बैंक से 8 करोड़ निकाल लिए. गांव वालों को मामले की जब खबर मिली तो आरोपी के घर पहुंचे तो पता चला कि वह फरार हो चुके हैं.

बिहार के रोहतास में एक ही गांव के 300 लोगों के साथ करीब 8 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. यह ठगी गांव की ही एक महिला ने अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर की है. गांव वालों को इस ठगी की भनक लगने से पहले ही यह महिला अपने परिजनों को लेकर फरार हो गई है. वहीं अब मामले का खुलासा होने के बाद सभी लोगों ने महिला के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया है. मामले का खुलासा लोगों को बैंक से जारी नोटिस के बाद हुआ है. मामला रोहतास के काराकाट थाना क्षेत्र के मोथा गांव का है. अब पुलिस इस ठग परिवार की तलाश में जुटी है. पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाली नीलम नाम की महिला एक फाइनेंस कंपनी में काम करती थी.
वह बीते 10 साल से गांव के लोगों को लोन दिलाती थी और समय से जमा भी करा देती थी. इससे लोगों को उसके ऊपर भरोसा हो गया. इसी दौरान आरोपी महिला नीलम ने गांव के 300 से अधिक लोगों से साइन कराकर करीब 8 करोड़ रुपये निकाल लिए. इसकी भनक तक साइन करने वालों को नहीं होने दी. इसके बाद चुपचाप घर में ताला लगाकर परिवार के साथ लापता हो गई. उसके जाने के बाद फाइनेंस कंपनी के लोग गांव में घूमने लगे और सभी लोगों को धमकाने लगे. यही नहीं, सभी गांव वालों के नाम बैंक का नोटिस भी जारी हो गया. इसके बाद लोगों को ठगी का आभाष हुआ और लोग पुलिस के पास पहुंचे.
थाने में आई शिकायतों की बाढ़
देखते ही देखते इस महिला के खिलाफ ठगी की शिकायतों की बाढ़ आ गई. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक 300 से अधिक शिकायतें मिली हैं. ज्यादातर पीड़ित महिलाएं हैं. ठग परिवार ने इन लोगों से 8 करोड़ से अधिक रकम की ठगी की है. पुलिस के मुताबिक यह महिला फाइनेंस कंपनी कैसपार के बिक्रमगंज शाखा में काम करती थी. इसने अवैध रूप से एक बैंक का एक ब्रांच अपने घर में भी खोल रखा था और यही से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रही थी. पुलिस के मुताबिक इन सभी मामलों की एक साथ जांच कराई जा रही है.