Begin typing your search...

पूर्व CM के घर में आग लगाई, पुलिस पहुंची करने लगा फायरिंग; जानें क्या है मामला

पूर्णिया में आरोपी युवक नाराज होकर मायके में रह रही अपनी पत्नी को मनाने के लिए आया था. जब उसकी पत्नी साथ चलने को तैयार नहीं हुई तो आरोपी ने परिवार सहित बंधक बना लिया. वहीं जब पुलिस आई तो फायरिंग शुरू कर दी.

पूर्व CM के घर में आग लगाई, पुलिस पहुंची करने लगा फायरिंग; जानें क्या है मामला
X
आरोपी को अरेस्ट कर ले जाती पुर्णिया पुलिस
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 16 Sept 2024 6:48 PM

बिहार के पूर्णिया में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक युवक ने तीन बार सीएम रहे भोला पासवान शास्त्री के परिजनों को बंधक बना लिया. इस दौरान आरोपी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की भी कोशिश की. वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फायरिंग करने लगा. गनीमत रही कि गोली किसी को नहीं लगी है. पुलिस ने अपना बचाव करते हुए आरोपी को दबोच लिया है. आरोपी कोई और नहीं, बल्कि पूर्व सीएम के परिवार का ही दामाद है और वह यहां अपनी पत्नी को लेने के लिए आया था. इस संबंध में पूर्व सीएम की पुत्रवधु और राजद की नेता सुशीला भारती ने पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है.

उन्होंने बताया कि उनकी भतीजी ने आरोपी के साथ अंतरजातीय प्रेम विवाह किया था. इनकी शादी के कुछ दिन बाद तक तो ठीक रहा, लेकिन उसके खटपट शुरू हो गई. ऐसे में करीब 4 साल पहले दोनों ने अपना रास्ता अलग कर लिया था. रविवार की रात आरोपी अपनी पत्नी को लेने आया था, वहीं जब उसने साथ जाने से मना कर दिया तो आरोपी ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया. यही नहीं, आरोपी साथ में एक गैलन में पेट्रोल लेकर आया था. यह पेट्रोल घर के चारो ओर छिड़क कर आग लगाने की धमकी दे रहा था. उधर, आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि इस शादी से उसके परिवार वाले और रिश्तेदार नाराज हो गए थे.

पत्नी के वियोग में युवक

यहां तक उसे अपनी संपत्ति में भी हिस्सा नहीं दिया. बावजूद इसके, उसने अपनी पत्नी की खुशी के लिए परिवार से अलग हो गया. कुछ दिन तक साथ रहने के बाद उसकी पत्नी ने पढाई के बहाने उससे दूरी बना ली और अब वह ले जाने के लिए आया तो जाने से मना कर रही थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से दो कट्टे बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि मामला पति-पत्नी के विवाद का है और इस विवाद के चलते आरोपी युवक की मानसिक हालत खराब हो गई है. पुलिस के मुताबिक युवक की पहचान बड़हरा कोठी में रहने वाले रमण झा के रूप में हुई है.

crime
अगला लेख