Begin typing your search...

'जन सुराज' के साथ बिहार 'विजय' की तैयारी! प्रशांत किशोर ने बनाई नई पार्टी, मनोज भारत बने पहले अध्यक्ष

Jan suraj Party Launch: अगर बिहार में इंटरनेशनल एजुकेशन सिस्टम बनानी है तो 5 लाख करोड़ रुपये चाहिए, इसके लिए बिहार को पैसे की जरूरत है. उन्होंने कहा कि हर साल 20 हजार करोड़ रुपये का शराबबंदी से नुकसान हो रहा है, जिसे बिहार की शिक्षा व्यवस्था में लगाया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में 60 साल की उम्र से अधिक बुजुर्गों के लिए पेंशन की भी बात की.

जन सुराज के साथ बिहार विजय की तैयारी! प्रशांत किशोर ने बनाई नई पार्टी, मनोज भारत बने पहले अध्यक्ष
X
Prashant Kishor
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 2 Oct 2024 8:19 PM IST

Jan suraj Party Launch: 'जन सुराज' के संस्थापक प्रशांत किशोर ऑफिशियली अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने अपने संगठन को राजनीतिक दल में बदल दिया है. मनोज भारती जन सुराज पार्टी के पहले अध्यक्ष के रुप में कार्यभार संभालेंगे. इसके लिए उन्होंने विशाल जनसभा बुलाया है, जिसमें वह पीएम मोदी के समेत लालू यादव और नीतीश सरकार पर भी निशाना साधा है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी पार्टी के एजेंडा का भी खुलासा किया है.

खुले मंच से प्रशांत किशोर ने कहा, आप सभी को 'जय बिहार' इतनी जोर से बोलना चाहिए कि कोई आपको और आपके बच्चों को 'बिहारी' न कहे और यह गाली जैसा लगे. आपकी आवाज़ दिल्ली तक पहुंचनी चाहिए. यह बंगाल तक पहुंचनी चाहिए जहां बिहार के छात्रों को पीटा गया. यह तमिलनाडु, दिल्ली और बॉम्बे तक पहुंचनी चाहिए जहां भी बिहारी बच्चों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की गई.'

पलायन पर पीके प्लान

पलायन रोकने की बात पर प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बिहार से पलायन रोकना है तो सबसे पहले सिर्फ सरकारी रोजगार नहीं, बल्कि बिहार में नौकरी नहीं पाने वाले युवाओं के लिए सबसे पहले उनकी सरकार 12 हजार से 15 हजार तक की रोजगार की व्यवस्था करेगी.

प्रशांत किशोर ने अपने संबोधन में अपने बच्चों के चेहरे और भविष्य को देख कर वोट देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि सब लोग चाहते हैं कि पढ़ाई और रोजगार चाहिए, लेकिन किसी ने इस मुद्दे पर वोट दिया ही नहीं. इन मुद्दों पर वोट देंगे तभी तरक्की होगी. उन्होंने कहा कि अगर पढ़ाई चाहिए तो बिहार में शिक्षा पर खर्च करना होगा और जब 'जन सुराज' की व्यवस्था आएगी तो हम इसे लागू करेंगे.

शराब बंदी पर पीके का पहला एक्शन

प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि अगर हमारी सरकार आई तो हमारा सबसे पहला एक्शन शराबबंदी को हटाना है. उन्होंने कहा कि शराब बंदी को हटाकर ही हर साल होने वाले बिहार में 20 हजार करोड़ के नुकसान को हटाया जा सकता है, जिससे बिहार में शिक्षा को मजबूत किया जा सके.

प्रशांत किशोर कहा, 'जन सुराज अभियान 2-3 साल से चल रहा है. लोग पूछ रहे हैं कि हम पार्टी कब बनाएंगे. हम सभी को भगवान का शुक्रिया अदा करना चाहिए, आज चुनाव आयोग ने आधिकारिक तौर पर जन सुराज को जन सुराज पार्टी के रूप में स्वीकार कर लिया है.'

अगला लेख