अनशन कर रहे प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती; पढ़ें अपडेट्स
प्रशांत किशोर, जो बिहार में BPSC आंदोलन को लेकर छात्रों के साथ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई है. बीते दिन जब वह आमरण अनशन पर थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.

प्रशांत किशोर, जो बिहार में BPSC आंदोलन को लेकर छात्रों के साथ कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे जिसके बाद उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई है. बीते दिन जब वह आमरण अनशन पर थे, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था. खबरों के अनुसार, हिरासत में उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत मेदांता अस्पताल, पटना में भर्ती कराया गया.
प्रशांत किशोर की टीम के मुताबिक, उन्होंने 2 जनवरी से सिर्फ पानी पर अपना जीवन यापन किया और एक भी दाना नहीं खाया था, जिसके कारण उनकी सेहत पर गंभीर असर पड़ा. उनकी हालत को देखते हुए अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है.
प्रशांत किशोर की तबीयत कमजोरी और डिहाइड्रेशन के कारण बिगड़ गई है. उन्हें पटना के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका पूरा हेल्थ चेकअप किया जाएगा. मंगलवार सुबह अस्पताल के लिए रवाना होते समय प्रशांत किशोर ने कहा, 'तबीयत खराब होने के बावजूद मेरा अनशन जारी रहेगा.
उनका यह बयान उनकी दृढ़ता और आंदोलन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. BPSC आंदोलन के दौरान लगातार आमरण अनशन और पानी पर निर्भरता ने उनकी स्थिति को और गंभीर बना दिया है. उनकी सेहत को लेकर समर्थकों और सहयोगियों में चिंता बढ़ रही है.
पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'राज्यपाल ने खुले मन से हमारी बात सुनी। उन्होंने हमारी बात समझी और कहा कि छात्रों के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. हमने 12 जनवरी को 'बिहार बंद' का आह्वान किया है... यह राजनीतिक नहीं है. हम छात्रों के हित में सभी से इसमें भाग लेने का आग्रह करते हैं.'
खबर अपडेट की जा रही है...