मामला तो गांधी मैदान में ही निपटेगा... BPSC प्रोटेस्ट से Prashant Kishor के 5 बर्निंग बोल - VIDEO
BPSC Row: जेल से बाहर निकले पीके अब झूकने को तैयार नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरा अनशन चल रहा है और आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने दावा किया कि उन्हें मेडिकल जांच के लिए पटना एम्स ले जाया गया लेकिन प्रशासन ने उन्हें भर्ती करने से इनकार कर दिया

BPSC Row: BPSC छात्रों की मांग को पूरा करने के लिए अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर जेल से निकलने के बाद अब एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं. जमानत मिलने के बाद वो मीडिया से लगातार बात कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से लेकर प्रशासन पर खूब निशाना साधा.
देखिए, जेल से निकलने के बाद प्रशांत किशोर के 5 वीडियो
Prashant Kishor ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब बच्चे ठंड में पीट रहे थे, तो वो माता जी के साथ आग जलाकर आग ताप रहे थे. उन्होंने कहा कि वो विपक्ष के सबसे बड़े नेता है, उन्हें किसने रोका था कि वो इस अभियान में शामिल न हो. उन्होंने ये भी कहा कि सोशल मीडिया पर पोस्ट करने से अच्छा है कि बच्चों के साथ खड़े रहें.
प्रशांत किशोर ने कहा कि नीतीश कुमार मात्र 10 महीने के लिए सीएम हैं. उन्होंने कहा कि वो अंतिम बार सीएम आवास पर अंतिम बार चूड़ा-दही खा लें. इसके बाद भ्रष्टाचार से धन अर्जित करने वाले अधिकारियों का भी हिसाब किया जाएगा.
प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि उनका अनशन जारी है और जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मामला तो अब गांधी मैदान में ही निपटाया जाएगा. नीतीश कुमार की जिद से बड़ी है बिहार के युवाओं की जिद. उन्होंने कहा कि कोर्ट ने उन्हें बिना शर्त के जमानत दी है.
प्रशांत किशोर ने कहा, '2 घंटे पहले बिहार पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई थी. कोट्र ने मेरी मांग स्वीकार कर ली और मुझे बिना शर्त जमानत दे दी. लोगों की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है.'
प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरे समर्थक तो पुलिस जहां ले गई वहां निकले. थाने में पुलिस भी कह रही थी कि आप सही कर रहे हैं, लेकिन हम अपने पद से बंधे हैं, तो कुछ बोल नहीं सकते हैं. वहीं एम्स में डॉक्टरों ने भी फेक सर्टिफ़िकेट इन्हें नहीं दिया. वो कह रहे थे कि हम तो 3 सालों से जन सुराज (Jan Suraaj) के साथ जुड़े हैं.