पुलिस ने मार्च कर रहे नेताओं को रोका, डिप्टी CM ने कहा- BPSC खुद निर्णय ले; पढ़ें धरने का लेटेस्ट अपडेट
छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले पटना में राजभवन मार्च करेगी. इस मार्च में कांग्रेस और राजद के नेता भी शामिल हो सकते हैं. बता दें, सोमवार को छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की थी. इसके लेकर पप्पू यादव ने भी मुख्य सचिव और राज्यपाल से मुलाकात की थी.

बिहार में बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर इसे रद्द करने और फिर से परीक्षा कराने की मांग को लेकर हंगामा जारी है. बीपीएससी ने कहा कि राज्यभर के 912 केंद्रों में 911 पर शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा हुई थी. बापू परीक्षा परिसर में हुई खामियों को छोड़कर कहीं कोई दिक्कत नहीं हुई. परीक्षा रद्द करने का कोई आधार नहीं बनता है.
छात्रों पर लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले पटना में राजभवन मार्च करेगी. इस मार्च में कांग्रेस और राजद के नेता भी शामिल हो सकते हैं. बता दें, सोमवार को छात्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मुलाकात की थी. इसके लेकर पप्पू यादव ने भी मुख्य सचिव और राज्यपाल से मुलाकात की थी. छात्रों ने कहा है कि सीएस ने उनकी मांगों पर गौर किया है और जल्द इसके समाधान की दिशा में प्रयास का आश्वासन भी दिया है.
ये भी पढ़ें :हम नहीं खाते खैनी, ये सुनते ही अपराधियों ने चला दी गोली; धनबाद में हुई वारदात
पुलिस ने मार्च कर रहे नेताओं को रोका
छात्रों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में भाकपा माले और कांग्रेस के विधायक, कार्यकर्ता और नेता पटना में राजभवन तक मार्च निकालने के लिए जुटे. हालांकि, पुलिस ने मार्च कर रहे नेताओं को शहीद स्मारक के पास ही रोक दिया. इसके बाद सभी नेता वहीं धरने पर बैठ गए. इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच तीखी झड़प हुई. आरा से सांसद सुदामा प्रसाद ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ धक्का-मुक्की की.
राज्य सरकार ने BPSC को फ्री हैंड दिया: सम्राट चौधरी
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि कहा कि BPSC एक स्वतंत्र संस्था है. राज्य सरकार ने उसको फ्री हैंड दिया है. वो निर्णय ले. छात्रों के हित के लिए कोई भी निर्णय लेने के लिए वो स्वतंत्र हैं. सीएम नीतीश कुमार की डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से भी मुलाकात हुई थी. इस दौरान बीपीएससी पर भी चर्चा हुई थी.
मांग पूरी ने होने पर देंगे धरना: पीके
प्रशांत किशोर ने कहा कि अभ्यर्थियों की मांग पर हम एक जनवरी तक राज्य सरकार के निर्णय का इंतजार करेंगे. जो छात्रों की मांग है अगर उसके अनुरूप फैसला नहीं आता है तो हम दो जनवरी से अनिश्चितकालीन धरना शुरू करेंगे. साथ ही तीन जनवरी को कोर्ट भी जाएंगे. पीके ने कहा कि छात्र पूरी तरह आंदोलन से अलग हटकर पढ़ना चाहते हैं. सरकार भी एक कदम बढ़ाए और मामले को खत्म करे.
पप्पू यादव ने छात्रों से की मुलाकात
पटना के गर्दनीबाग में आंदोलन वाली जगह पर राजनेताओं का आना-जाना जारी है. पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने आंदोलन कर रहे छात्रों से मुलाकात की. प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि पप्पू यादव धरनास्थल पर पहुंचे थे और उन्होंने छात्रों से बातचीत भी की. बता दें, मांग पूरी न होने पर पीके 2 जनवरी से खुद धरने पर बैठेंगे.
सीएम ने मुख्य सचिव से की बातचीत
केंद्रीय मंत्री और हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा कि बिहार के युवाओं और BPSC अभ्यर्थियों के मुद्दों को लेकर NDA सरकार के प्रमुख सहयोगी होने के नाते मैंने सीएम नीतीश कुमार से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है. सरकार की ओर से मुख्य सचिव ने अभ्यर्थियों और छात्रों के साथ संवाद की प्रक्रिया शुरू कर दी है. जल्द ही इस पहल के सार्थक परिणाम दिखेंगे. यह हमारी सरकार की सकारात्मक सोच और छात्रों के प्रति संवेदनशीलता का परिणाम है.