Begin typing your search...

'मेरी बहन को जिंदा जलाया गया'; पटना के स्कूल में 5वीं की छात्रा का शौचालय में मिला शव, परिजनों ने पुलिस को बंद करके पीटा- Video

पटना के गर्दनीबाग स्थित आमला टोला कन्या विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा जोया परवीन की संदिग्ध हालात में मौत ने सनसनी फैला दी. छात्रा स्कूल के बाथरूम में जली हुई पाई गई. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए कहा कि जोया को साजिशन जिंदा जलाया गया. पुलिस को घटनास्थल से केरोसिन की बोतल मिली। गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल परिसर में हंगामा किया और पुलिस पर हमला कर दिया.

मेरी बहन को जिंदा जलाया गया; पटना के स्कूल में 5वीं की छात्रा का शौचालय में मिला शव, परिजनों ने पुलिस को बंद करके पीटा- Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 28 Aug 2025 3:36 PM IST

बिहार की राजधानी पटना से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित आमला टोला कन्या विद्यालय में कक्षा 5 की छात्रा जोया परवीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. छात्रा स्कूल के बाथरूम में जली हुई अवस्था में मिली, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जोया की हत्या की गई है. गुस्साए लोगों ने स्कूल परिसर में जमकर हंगामा किया और पुलिस पर भी हमला कर दिया. स्थिति को संभालने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा.

परिजनों का आरोप- 'आत्महत्या नहीं, हत्या है'

मृतका के भाई शहबाज ने कहा, 'गेट अंदर से बंद था, यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. मेरी बहन को जिंदा जलाया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने आधा लीटर कैरोसिन की बोतल भी जब्त की है. परिजनों का आरोप है कि किसी ने साजिशन जोया पर केरोसिन डालकर आग लगा दी.

भीड़ का गुस्सा, पुलिस पर हमला

घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने स्कूल में हंगामा किया. गुस्साए भीड़ ने पुलिसकर्मियों को स्कूल के कमरे में बंद कर उनकी पिटाई कर दी. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार भी घायल हो गए. चितकोहरा गोलंबर पर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और पुलिस पर पथराव किया. एक पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पुलिस और FSL की जांच

सूचना मिलते ही सिटी एसपी (मध्य) दीक्षा घटनास्थल पर पहुंचीं. फॉरेंसिक टीम (FSL) ने मौके से नमूने इकट्ठा किए हैं और DVR फुटेज खंगाले जा रहे हैं. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार ने कहा, 'छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हमारी टीम हर एंगल से जांच कर रही है. इस मामले में नया मोड़ तब आया जब परिजनों ने स्कूल के एक शिक्षक अनिल पर गंभीर आरोप लगाए. उनका कहना है कि यह शिक्षक लगातार जोया को डराता-धमकाता था. इसी कारण उसकी मौत की गुत्थी और पेचीदा हो गई है. पुलिस अब इस एंगल से भी जांच कर रही है.

प्रशासन पर सवाल और सड़क पर गुस्सा

घटना के बाद चितकोहरा गोलंबर पर हंगामे के दौरान लोगों ने दुकानों को बंद करवा दिया. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि प्रशासन ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. पुलिस बल तैनात कर स्थिति को काबू में किया गया और सड़क से जाम हटवाया गया. यह मामला न सिर्फ पटना पुलिस बल्कि पूरे राज्य प्रशासन पर सवाल खड़े कर रहा है. आखिर स्कूल में सुरक्षा के इंतजाम क्यों नाकाफी थे? बच्ची बाथरूम में अकेली कैसे पहुंची और वहां आग कैसे लगी? इन सवालों ने पूरे मामले को और रहस्यमयी बना दिया है.

crimeबिहार
अगला लेख