अपहरण की खबर से रात भर हराम रही पुलिस की नींद, अगले दिन थाने पहुंची लड़की; बोली...
पुलिस की पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह अपने दोस्त के साथ प्रैंक कर रही थी. उसे नहीं पता था कि उसका दोस्त इसे सीरियस ले लेगा. सुबह होने पर उसे पुलिस की हलचल की खबर मिली तो वह खुद थाने आ गई.

बिहार की राजधानी पटना में शनिवार की रात पुलिस के लिए भारी पड़ी. देर शाम पुलिस को खबर आई कि बाइक सवार बदमाशों ने एक युवती को अगवा कर लिया गया है. यह खबर युवती के ही दोस्त ने पुलिस में दी थी, लेकिन इस खबर से पटना पुलिस की नींद हराम हो गई. आनन फानन में अलग अलग टीमों का गठन किया गया. हर संभावित स्थान पर छापेमारी की गई. पुलिस अभी लड़की की तलाश कर ही रही थी कि खुद वह थाने पहुंच गई. कहा कि उसका कोई अपहरण नहीं हुआ है. बल्कि वह तो अपने दोस्त के साथ प्रैंक कर रही थी. उसे क्या मालूम कि उसका दोस्त पुलिस में शिकायत कर देगा.
इस लड़की के बयान सुन पुलिस अधिकारियों ने माथा पकड़ लिया. उन्हें तो कोई जवाब ही नहीं सूझ रहा था. पुलिस उसका चेहरा ही देखती रह गई. आखिर में पुलिस ने लड़की को कड़ी डांट लगाई. इसके बाद लड़की ने भी अपनी गलती के लिए पुलिस से माफी मांगी और वादा किया कि दोबारा कभी वह इस तरह की हरकत नहीं दोहराएगी. यह मामला पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र का है. युवती के दोस्त ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया था कि रविवार की रात युवती ने बोरिंग रोड चौराहा से घर जाने के लिए ऑटो में बैठी थी. उस समय ऑटो में कुछ और भी लोग बैठे थे. इन लोगों ने युवती के साथ पहले तो बदसलूकी किया और फिर आंखों पर पट्टी बांधकर अनजान जगह पर ले गए. जहां उसे सुनसान जगह पर फेंका और वहां से फरार हो गए.
पुलिस ने रात भर चलाया सर्च ऑपरेशन
इस सूचना पर पुलिस की एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. वहीं दूसरी टीम ने सर्विलांस पर युवती को ट्रैक करने की कोशिश की. इसी प्रकार चार पांच अन्य टीमें हर संभावित स्थान पर युवती की तलाश में निकल पड़ी. पूरी रात यह सर्च ऑपरेशन चला, लेकिन परिणाम सिफर था. ऐसे में पुलिस हताश नजर आने लगी. इतने में लड़की खुद थाने पहुंच गई. डीएसपी सचिवालय-2 साकेत के मुताबिक युवती ने अपनी गलती मान ली है. साथ ही उसने माफी भी मांगी है. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया है.