Begin typing your search...

ओसामा शहाब का RJD ज्‍वाइन करना ओवैसी के विधायक को नहीं आया पसंद, कहा - शहाबुद्दीन खुद कब्र से...

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने ओसामा को लेकर आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद के पास कोई मुस्लिम चेहरा नहीं है और अपनी कमजोरी का एहसास हो चुका है. इसलिए यह सब ड्रामा कर रहे हैं.

ओसामा शहाब का RJD ज्‍वाइन करना ओवैसी के विधायक को नहीं आया पसंद, कहा - शहाबुद्दीन खुद कब्र से...
X
( Image Source:  Credit- ANI )

Bihar News: बिहार में इन दिनों सभी राजनीतिक दलों में सियासत देखने को मिल रही है. हाल में दिवगंत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब आरजेडी में शामिल हो गए. इसके बाद से बिहार में हंगामा खड़ा हो गया है. अब इस पर AIMIM पार्टी ने भी बयान दिया है.

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बिहार अध्यक्ष और विधायक अख्तरुल ईमान ने ओसामा को लेकर आरजेडी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि राजद के पास कोई मुस्लिम चेहरा नहीं है और अपनी कमजोरी का एहसास हो चुका है. इसलिए यह सब ड्रामा कर रहे हैं.

अख्तरुल ईमान का बयान

AIMIM नेता और विधायक अख्तरुल ईमान ने कहा कि आरजेडी में ओसामा शहाब शामिल है. शहाबुद्दीन खुद कब्र से निकलकर बाहर नहीं आए हैं. उन्होंने कहा कि वो लीडर थे. इन लोगों की ओसामा शहाब की दुर्गति की है. आपको बता दें कि रबड़ी देवी की सरकार में ओसामा के पिता शहाबुद्दीन ने जान की बाजी लगा दी थी. उन्होंने कहा कि वो सिसक-सिसक कर मर गए. लेकिन उनकी लाश देखने वाला कोई नहीं हुआ.

RJD पर किया हमला

अख्तरुल ईमान ने कहा कि शहाबुद्दीन की विधवा हिना शहाब जब चुनाव नहीं लड़ीं तो आरजेडी ने उन्हें हराने में रोल अदा किया. इसलिए शायद शहाबुद्दीन के बेटे भी घबरा गए. उन्होंने कहा कि आरजेडी के पास कोई भी मुस्लिम फेस नहीं था. इसलिए सिर्फ तमाशा करने के लिए ओसामा शहाब को पार्टी में शामिल किया है. जानकारी के मुताबिक सुप्रीमो लालू यादव ने ओसामा को पार्टी की सदस्यता दिलाई थी. इस मौके पर तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे थे.

मुसलमानों के नाम पर सियासत

अख्तरुल ने कहा कि जैसे बिरयानी बनाते समय उसमें तेज पत्ता, खड़े मसाले डाले जाते हैं और फिर पक जाने पर उसे सबसे पहले निकाल दिया जाता है. वैसी ही हालत मुसलमानों की सियासी दलों ने कर दी है. इलेक्शन के समय मुस्लिमों की बातें होती है. उन्हें मुद्दा बनाया जाता है. जब सरकार बन जाती है. उन्होंने कहा कि चुनावी फायदे के लिए मुसलमानों का इस्तेमाल किया जाता है. मुस्लिमों के साथ सिर्फ धोखा हो रहा है. अब AIMIM के अलावा अन्य पार्टियां भी आरजेडी पर हमला किया है.

अगला लेख