CM नीतीश ने की रावण पर बाण चलाने की कोशिश, हुई यह गलती; वीडियो वायरल होते ही खूब होने लगी चर्चा
बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर चर्चाओं में आ चुके हैं. दशहरा के कार्यक्रम में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार के हाथों में धनुष-बाण पकड़ा दिया गया था. बाण रावण की ओर छोड़ना था. लेकिन इस दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी खूब चर्चा होना शुरू हो चुकी है.

बिहार और बिहार की राजनीति के चर्चे हजार हैं, और जब बात राजनीति की हो तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भूले नहीं भुलाया जा सकता है. हम ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकी इस समय नीतीश कुमार की चर्चा जोरों से की जा रही है. दरअसल शनिवार को देशभर में दशहरा की धूम देखने को मिली. लोगों ने रावण दहन का लुत्फ उठाया.
इसी लुत्फ को उठाने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पहुंचे. इस दौरान मंच से उन्होंने धनुष और बाण चलाने का प्रयास किया. लेकिन फिर जो हुआ उसकी चर्चा इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से होना शुरू हो चुकी है. इस संबंध में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अगर आप सोच रहे है.
हाथ से छूटे धनुष-बाण
इस वीडियो में CM नीतीश कुमार के साथ मंच पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी दिखाई दिए. वहीं पटना में स्थित गांधी मैदान में दशहरा का कार्यक्रम आयोजिच था. जहां मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने शिरकत की थी. कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों के हाथों में धनुष और बाण पकड़ा दिए गए थे. इसमें नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भी शामिल थे.
#WATCH | Bihar CM Nitish Kumar and Dy CM Samrat Choudhary attend #DussehraCelebration at Gandhi Maidan in Patna pic.twitter.com/nqk833V4Wt
— ANI (@ANI) October 12, 2024
CM नीतीश कुमार वीडियो में अपने नजदीक में खड़े हुए मंत्रियों से कुछ सवाल पूछते हुए नजर आए. जिस वक्त सभी मंत्री धनुष से तीर को छोड़ रहे थे. उस दौरान सीएम नीतीश कुमार को भी ऐसा करना था. लेकिन इस दौरान उनके हाथों से तीर और धनुष दोनों ही छूटकर नीचे गिर गए. यह घटना वीडियो में कैद हुई और सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही काफी तेजी से वायरल भी होना शुरू हो गई. यही एक वजह है कि सीएम नीतीश कुमार की इतनी चर्चा हो रही है.
कार्यक्रम में पेश की गई कई प्रस्तुतियां
इस कार्यक्रम में कई प्रस्तुतियां पेश की गई हैं. इनमें नृत्य से लेकर संगीत शामिल है. वहीं जिस दौरान यह घटना हुई उस दौरान नीतीश कुमार थोड़े गंभीर हो गए. हालांकि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब इसकी खूब चर्चा हो रही है.