बिहार में पोर्टफोलियो पॉलिटिक्स: नीतीश कुमार नहीं, इस बार सम्राट चौधरी को गृह मंत्रालय, जानें किसे मिला कौन सा विभाग
Nitish Kumar Portfolio Distribution: बिहार के दसवें सीएम नीतीश कुमार ने शुक्रवार (21 नवंबर) को 18 विभागों का बंटवारा कर दिया है. सीएम के दो दशक के कार्यकाल में पहली बार ऐसा हुआ है कि सीएम के पास गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी नहीं रहा. अब गृह मंत्रालय की जिम्मेदारी डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को सौंपी गई. डिटेल में जानें किसे मिला कौन-सा विभाग?
Bihar Cabinet Portfolio 2025: बिहार की नई एनडीए सरकार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को विभागों का बंटवार कर दिया. इस बंटवारे में बहुत बड़ा फेरबदल सामने आया है. सबसे बड़ा बदलाव गृह विभाग को लेकर हुआ है, जिसे पहली बार सीएम के पास से हटाकर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को सौंप दिया गया. इसे सत्ता के नए समीकरण और भाजपा-जेडीयू साझेदारी के ताजा संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. फिलहाल, नीतीश कुमार ने बिहार में 18 मंत्रियों के विभागों का बंटवारा किया गया है.
नीतीश के इस कदम ने राजनीतिक हलकों में नई चर्चा छेड़ दी है. बिहार सरकार में पोर्टफोलियो पॉलिटिक्स को लेकर कहा जा रहा है कि क्या यह कार्यशैली में बदलाव है या गठबंधन की मजबूती का संदेश? विभाग बंटवारे में कई अन्य महत्वपूर्ण मंत्रालय भी नए चेहरों के पास गए हैं, जिससे मंत्रिमंडल का पावर-बैलेंस एक बार फिर बदला हुआ दिखाई दे रहा है. फिलहाल, 11 मंत्रियों को विभाग का बंटवारा किया गया है.
किसे मिला कौन सा विभाग?
ताजा फेरबदल के तहत डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को गृह विभाग, अरुण शंकर को पर्यटन और कला, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा को भूमि-राजस्व और खनन विभाग, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल को उद्योग, मंगल पांडेय को स्वास्थ्य और विधि विभाग, राम कृपाल यादव को कृषि विभाग, नितिन नबीन को PWD विभाग, संतोष सुमन को लघु जल संसाधन विभाग और संजय टाइगर को श्रम संसाधन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
इसके अलावा, दीपक प्रकाश को पंचायती राज विभाग, सुरेंद्र मेहता को पशु संसाधन और मत्स्य विभाग, रमा निषाद को पिछड़ा और अति पिछड़ा विभाग, नारायण प्रसाद को आपदा प्रबंधन विभाग, एलजेपी (आर) को लोक स्वास्थ्य, अभियंत्रण और गन्ना उद्योग विभाग दिया गया है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम 14 नवंबर को सामने आया था. 20 नवंबर को नीतीश कुमार ने सीएम पद की शपथ ली थी. उनके साथ 26 अन्य मंत्रियों को भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने शपथ दिलाई थी. इसके एक दिन बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 18 विभागों की जिम्मेदारी का बंटवारा शुक्रवार को कर दिया. अन्य विभागों की जिम्मेदारी भी एक से दो दिन में सौंप दिए जाएंगे.





