'आंख सेंकने जा रहे नीतीश...' लालू के बयान पर बरपा हंगामा, क्या कह रहे जेडीयू और बीजेपी के नेता?
राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. लालू यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार वहां सिर्फ आंख सेंकने जा रहे हैं. वे वहां सिर्फ आंख सेकेंगे, जाने दीजिए उन्हें.'

राजद (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने मंगलवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक विवादित बयान दिया, जिससे बिहार की राजनीति में हलचल मच गई है. लालू यादव ने कहा, 'नीतीश कुमार वहां सिर्फ आंख सेंकने जा रहे हैं. वे वहां सिर्फ आंख सेकेंगे, जाने दीजिए उन्हें.' मीडिया से बात करते हुए जब लालू से पूछा गया कि नीतीश कुमार 2025 के विधानसभा चुनाव में 225 सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं, तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "पहले उन्हें आंख सेंकने के लिए बोलिए, फिर सरकार बनाने के बारे में सोचेंगे.'
लालू यादव के इस बयान के बाद बिहार की राजनीति में सियासी गर्मी बढ़ गई है. इस बयान के तुरंत बाद, नीतीश कुमार की पार्टी JDU और बिहार में विपक्षी पार्टी BJP ने लालू यादव पर तीखा हमला किया. JDU नेताओं ने लालू के बयान को तंज और अपमानजनक करार देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी, वहीं BJP ने भी लालू यादव के बयान को लेकर हमला बोला और उनकी आलोचना की.
'कब- कब लालू के बिगड़े बोल'
लालू प्रसाद यादव का राजनीतिक करियर विवादों से भरा हुआ रहा है, और उनके बयान अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी को "पगली" कहने से लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर "आंख सेंकने" वाले बयान तक, उनके बिगड़े बोल ने हमेशा विवादों को जन्म दिया है. आइए, इस खबर में लालू यादव के कुछ प्रमुख विवादित और बिगड़े बोल के किस्सों पर नजर डालते हैं.
लालू के बयान पर गिरिराज सिंह का पलटवार
बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव की सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि, "लालू यादव का पूरा जीवन दागदार है और वह बुढ़ापे में इस तरह की घृणित टिप्पणी कैसे कर रहे हैं. नीतीश कुमार का जीवन ही दागदार रहा है." पारदर्शी. वह अपने परिवार को कभी राजनीति में नहीं लाए और लालू यादव कभी अपने परिवार से बाहर नहीं निकले...लालू यादव भ्रष्टाचार और 'जंगल राज' का पर्याय बन गए और अब वह दूसरों के खिलाफ ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं.'
पति- पत्नी ने मिलकर राज किया
सीएम नीतीश कुमार की यात्रा पर बिहार के पूर्व सीएम और राजद प्रमुख लालू यादव की टिप्पणी पर जेडीयू सांसद और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन ने कहा कि 'लालू यादव मजाक उड़ाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने 15 साल तक ऐसा किया, इसलिए उन्हें लगता है कि बस यही सब कुछ है. नीतीश कुमार को लालू यादव से सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है.इनमें कोई तुलना नहीं है.'
ममता बनर्जी को "पगली" कहना
लालू यादव ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एक बार "पगली" कहकर विवाद खड़ा किया था. बात 1999 की है, जब लालू यादव लोकसभा में बयान दे रहे थे. इस दौरान उनकी ममता बनर्जी से तीखी बहस हो गई. अविश्वास प्रस्ताव पर सदन में बहस चल रही थी.
लालकृष्ण आडवाणी को "राक्षस" कहना
लालू प्रसाद यादव ने भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को एक बार "राक्षस" कह दिया था. यह बयान उन्होंने आडवाणी की रथ यात्रा और बाबरी मस्जिद के विध्वंस से जुड़े विवादों के संदर्भ में दिया था. यह बयान भी काफी सुर्खियों में रहा और बीजेपी द्वारा इसका तीखा विरोध किया गया.