बिहार के बेगूसराय अस्पताल से गायब हुआ नवजात, एसएनसीयू वार्ड के सीसीटीवी में कैद हुई महिला की हरकत
बिहार के बेगुसराय से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां सदर अस्पताल के SNCU वार्ड से एक नवजात शिशु की चोरी हो गया और इसका CCTV फुटेज भी सामने आया है.

बीते रविवार को बिहार के बेगुसराय जिले के एक अस्पताल से एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है. कथित तौर पर अस्पताल से एक नवजात शिशु चोरी हो गया जिसे जन्म लिए 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे. इस घटना का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई जो अब सोशल मीडिया पर सामने आई है.
फुटेज में एक बुजुर्ग महिला को बेगुसराय के सदर अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में अंदर जाते हुए देखा गया. उसने बच्चे को उठाया, उसे कपड़े में लपेटा और परिसर से बाहर चली गई. बता दें कि एसएनसीयू को खास तौर पर नवजात शिशु देखभाल के लिए जाना जाता है. बता दें कि जब बीते रविवार शाम 7 बजे नवजात की मां ने जब अपने पति से कहा कि नर्स उन्हें बच्चा नहीं दे रही है. तब परिजन नवजात को देखने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बच्चा गायब मिला। कथित तौर पर नवजात के पिता उसे आखिरी बार दोपहर 2 बजे के आसपास देखा था.
अन्य रिश्तेदारों से पहचानना मुश्किल है
स्थिति की गंभीरता को स्वीकार करते हुए, सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार सिंह ने कहा, 'बहुत सारे लोग परिसर में प्रवेश करते हैं, जिससे बच्चे की मां को अन्य रिश्तेदारों से पहचानना और अलग करना मुश्किल हो जाता है.' अस्पताल का कोई भी कर्मचारी यह स्पष्ट नहीं कर सका कि एसएनसीयू से बच्चा कैसे गायब हो गया. जब अधिकारियों ने सीसीटीवी फुटेज चेक किया तो पता चला कि बच्चा चोरी हो गया है.
बरामद हुआ बच्चा
नगर थानाध्यक्ष अंकिता सिंह, अजीत कुमार ने दो घंटे में भगवानपुर स्थित श्रवण कुमार के घर से बच्चा बरामद कर लिया. नगर थानाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि बच्चा चोरी का मामला सामने आया था, जिसके बाद महिला गार्ड की सूचना पर बच्चे को बरामद कर लिया गया. बच्चे क अस्पताल प्रशासन को सौंप दिया गया। शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि सरकारी स्कूल के शिक्षक अजीत कुमार नि:संतान हैं. अजीत की पत्नी सीता देवी ने अस्पताल के निजी गार्ड की मदद से 60 हजार रुपये में बच्चा चुराने का सौदा किया था.