मुंबई में पति करता था काम, पत्नी चचेरे ससुर को दे बैठी दिल; फिर एक दिन... मुजफ्फरपुर से आया हैरान कर देने वाला मामला
बिहार के मुज़फ्फरपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू अपने चचेरे ससुर के साथ फरार हो गई. पति ने पत्नी की तलाश में 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया है. पूरा मामला औराई थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने महिला के ससुर की तहरीर पर मामला दर्ज कर दोनों की तलाश शुरू कर दी है. इस अजीबोगरीब घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है.

Muzaffarpur Sasur Bahu Love Story: बिहार के मुज़फ्फ़रपुर जिले के औराई थाना इलाके से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू अपने चचेरे साथ के साथ फरार हो गई. गांव में सुगबुगुहाट मच गई है. बहरहाल पति ने पत्नी को वापस लाने के लिए 20 हजार रुपये के इनाम का एलान किया है.
बता दें कि 6 जून की सुबह बहू शोभा देवी अपने चचेरे ससुर सुनील सहनी के साथ फरार हो गई. पति विष्णु सहनी, जो मुंबई में मजदूरी कर रहा था, वापस घर लौटा तो देखता है कि उसकी पत्नी गायब है. अब वह पत्नी और ससुर की सुरक्षित वापसी के लिए 20,000 रुपये का इनाम दे रहा है.
परिवार में मचा कोहराम
बहू के फरार होने से परिवार में कोहराम मच गया है. लोग कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं. वहीं, औराई थाना पुलिस ने महिला के ससुर के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस की टीम दोनों को खोजने में जुटी है.
13 साल पहले हुई थी शादी
विष्णु सहनी और शोभा देवी की शादी 13 साल पहले हुई थी. दोनों का एक 7 साल का बेटा भी है. मां के घर से फरार होने से वह मायूस है. विष्णु मुंबई में काम करता है, जबकि पत्नी घर पर ही रहती है. पति के घर पर न रहने से महिला का चचेरे ससुर के साथ अफेयर हो गया. दोनों छिपकर मिलने लगे. किसी को इस बारे में भनक तक नहीं लगी. अचानक, 6 जून को दोनों फरार हो गए.
पहली पत्नी की हत्या में जेल जा चुका है चचेरा ससुर
महिला के ससुर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि शोभा चचेरे ससुर सुनील सहनी के साथ फरार हो गई है. उसने तीन ग्रुप लोन भी लिया था, जिसे वह अपने साथ लेती गई. उन्होंने बताया कि सुनील की दो बार शादी हो चुकी है. पहली पत्नी की हत्या में वह जेल भी जा चुका है. वहीं, दूसरी पत्नी से उसके तीन बच्चे है. विष्णु को डर है कि कहीं उसकी पत्नी को वह बेच न दे. इसलिए उसने पत्नी के बारे में बताने वालों को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.