आर्केस्ट्रा में देर से पहुंची डांसर मनीषा-माही, लोगों ने फुंक दिया स्टेज
आयोजकों ने डांसर मनीषा और माही के नाम का इस्तेमाल कर खूब प्रचार किया था. इसकी वजह से पंडाल में काफी भीड़ जमा हो गई थी. काफी लोग नेपाल से भी कार्यक्रम देखने पहुंचे थे. चूंकि ये दोनों कलाकार काफी देर से पहुंची, ऐसे हालात में भीड़ बेकाबू हो गई.

बिहार के मधुबनी में आयोजित एक गणपति पंडाल में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में बवाल हो गया. इस कार्यक्रम में बहुचचित डांसर मनीषा और माही को बुलाया गया था. इनका नाम सुनकर खूब भीड़ भी जमा हो गई थी, लेकिन दोनों कलाकारों ने पहुंचने में देरी कर दी. करीब डेढ़ बजे रात में ये कलाकार स्टेज पर पहुंची भी तो आक्रोशित लोगों ने पहले विरोध किया. देखते ही मामला गरमाने लगा और लोगों ने तोड़फोड़ करते हुए स्टेज में ही आग लगा दी. इस दौरान धक्का मुक्की के दौरान एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए हैं. सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.यह मामला मधुबनी के खजौली प्रखंड में हरदेव बनारस जनता कॉलेज परिसर का है.
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यहां बीते गुरुवार की रात गणेश पूजा का आखिरी उत्सव मनाया जा रहा था. इसमें आर्केस्ट्रा का भी आयोजन था. पुलिस के मुताबिक इस आर्केस्ट्रा में मुख्य कलाकार के तौर पर क्षेत्र की मशहूर डांसर और यूट्यूबर मनीषा और माही को हॉयर किया गया था. आयोजकों ने भीड़ जुटाने के लिए इनके नाम का खूब प्रचार भी किया. इसके चलते शाम ढलते ही सैकड़ों की तादात में लोग पंडाल में आ गए. आकेस्ट्रा कार्यक्रम तो शुरू हो गया, लेकिन जब काफी देर तक माही और मनीषा में से कोई भी स्टेज पर नहीं आया तो लोग हंगामा करने लगे. आयोजकों ने पहले तो लोगों को धीरज रखने की अपील कर शांत करा दिया, लेकिन देखते ही देखते रात के डेढ़ बज गए.
अज्ञात लोगों पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
इसके बाद जैसे ही मनीषा और माही स्टेज पर पहुंचीं, पहले से आक्रोशित लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया. पहले लोगों ने स्टेज पर जूता चप्पल फेंका, फिर तोड़फोड़ और पथराव करते हुए स्टेज में आग लगा दिया. इसकी वजह से मौके पर भगदड़ मच गई. लोग इधर उधर, भागने लगे और इस धक्का मुक्की में एक दर्जन से अधिक लोग घायल भी हो गए. इस दौरान दोनों कलाकारों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाया. पुलिस का दावा है कि इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग नेपाल सीमा पार कर भी आए थे.