Begin typing your search...

'मेरे मरद महोदय जी, अगर आप जीवन भर के लिए मुझे...'; पवन सिंह के आरोप पर ज्योति का जवाब- मियां-बीवी के बीच सोशल में महाभारत

भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच जारी विवाद अब सोशल मीडिया पर खुलकर सामने आ गया है. पवन सिंह के हालिया आरोपों पर ज्योति ने एक लंबा जवाब देते हुए लिखा, आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ - यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और में भी बैठूंगी.

मेरे मरद महोदय जी, अगर आप जीवन भर के लिए मुझे...; पवन सिंह के आरोप पर ज्योति का जवाब- मियां-बीवी के बीच सोशल में महाभारत
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 Oct 2025 12:38 PM IST

बीते कुछ दिनों से भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच का विवाद फिर सुर्खियों में है. रविवार को ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन सिंह के घर पहुंचीं, जिसके बाद वहां जबरदस्त हंगामा हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और लोगों ने तरह-तरह के दावे करने शुरू कर दिए. अब यह मामला सोशल मीडिया पर जंग में बदल गया है. जहां पति-पत्नी दोनों एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. हाल ही में पवन सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से लखनऊ बवाल पर बयान दिया. उन्होंने लिखा कि आदरणीय पति देव जी दोनों लोग मीडिया के सामने बैठते हैं क्या सच है क्या झूठ क्लीयर हो जाएगा. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा…

'क्या सच है और क्या झूठ, कल मीडिया के सामने दोनों बैठते हैं'

ज्योति सिंह ने सोशल मीडिया पर पवन सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि, 'आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी, क्या सच है और क्या झूठ - यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है. हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मीडिया के सामने बैठते हैं. आप भी बैठिए और में भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है. मैं जानती हूं कि में अपनी बात सिद्ध कर सकती है. यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए.'

ज्योति सिंह ने आगे लिखा कि, 'जहां तक चुनाव का प्रश्न है. यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पत्नी के रूप में स्वीकार करते हैं, तो में चुनाव नहीं लडूंगी, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तेमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं. और जहां तक आपने 'डेढ़ घंटे बैठने की बात कही है, तो आपके फ़्लैट में मेरे आने और वहां से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी उपलब्ध है. मैं आशा करती हूं कि यदि आप सब हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे.'

पवन सिंह ने अपने बयान में क्या कहा?

दरअसल इसके पहले भोजपुरिया स्टार पवन सिंह ने ज्योति सिंह के आरोप पर सोमवार को इंस्टाग्राम पर नोट लिखा. इस पत्र में उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का जवाब देने की कोशिश की. पवन सिंह ने अपने पत्र में लिखा कि उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने राजनीतिक फायदे के लिए उनका इस्तेमाल करने की कोशिश की. उन्होंने जनता को भगवान मानने की बात कही और लिखा, 'मैंने हमेशा जनता का सम्मान किया है, क्योंकि उनकी वजह से ही मैं आज इस मुकाम पर हूं क्या मैं कभी उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश करूंगा?.'

उन्होंने यह भी बताया कि जब ज्योति सिंह उनके घर के पास वाली सोसाइटी में आई थीं, तब उन्होंने सम्मान के साथ उन्हें अपने घर बुलाया और करीब डेढ़ घंटे तक दोनों के बीच बातचीत हुई. पवन सिंह ने दावा किया कि उनकी पत्नी उन पर बार-बार चुनाव लड़ने के लिए दबाव डाल रही हैं, जबकि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है. उन्होंने कहा, 'आपकी जिद केवल यह है कि मैं किसी भी तरह से चुनाव लड़ूं, लेकिन यह मेरी क्षमता से बाहर की बात है.'

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख