सोनपुर में भी लगाई थी सेंध, घोड़ा बाजार से हरिहरनाथ मंदिर तक, Jyoti Malhotra ने छाना हर कोना
जैसे ही ज्योति के सोनपुर आने की जानकारी सामने आई. स्थानीय प्रशासन ने हरिहरनाथ मंदिर सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही, पुलिस अब उन स्थानीय लोगों या संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रही है जिनसे ज्योति ने सोनपुर में संपर्क किया था. स्पेशल ब्रांच की टीमें चुपचाप जुटी हुई हैं और हर उस सूत्र को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं जो इस कड़ी को आगे जोड़ सके.

ज्योति मल्होत्रा पर पाकिस्तान को भारत की संवेदनशील जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अब इस मामले में नए खुलासे हो रहे हैं. जहां बताया गया था कि वह पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थे. अब एक नया एंगल सामने आया है. पुलिस ने बताया कि यूट्यूबर पिछले साल बिहार के सोनपुर मेले में भी आई थी.
जांस एजेंसियों को शक है कि ज्योति ने धार्मिक आयोजनों का सहारा लेकर पाकिस्तान को भारत से जुड़ी कई जानकारी शेयर की होंगी. अब इस बीच पुलिस ने हरिहरनाथ मंदिर की भी सुरक्षा बढ़ा दी है.
इन जगहों पर घूमी ज्योति
यह वही मेला है, जो धार्मिक आस्था और सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक माना जाता है. वह 20 से 25 नवंबर के बीच मेले के अलग-अलग जगहों पर घूमी. इस दौरान वह घोड़ा बाजार, कुत्ता बाजार, बकरी बाजार, गंडक नदी का घाट, थिएटर और प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर भी गई थी.
सोनपुर मेले का बनाया वीडियो
ज्योति ने सोनपुर मेले का वीडियो और पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर किया था. उस समय किसी को शक नहीं हुआ, लेकिन अब जब उसके ISI से लिंक सामने आए हैं, तो पुलिस और खुफिया एजेंसियां यह जांच रही हैं कि उसका मकसद सिर्फ मेला घूमना था या कुछ और? क्या वो स्थानीय संस्कृति का बहाना बनाकर किसी बड़े मिशन की तैयारी में थी? इस सवाल ने बिहार के सुरक्षा ढांचे को चौकन्ना कर दिया है.
हरिहरनाथ मंदिर की सुरक्षा बढ़ाई गई
जैसे ही ज्योति के सोनपुर आने की जानकारी सामने आई. स्थानीय प्रशासन ने हरिहरनाथ मंदिर सहित अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही, पुलिस अब उन स्थानीय लोगों या संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर रही है जिनसे ज्योति ने सोनपुर में संपर्क किया था. स्पेशल ब्रांच की टीमें चुपचाप जुटी हुई हैं और हर उस सूत्र को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं जो इस कड़ी को आगे जोड़ सके.