Begin typing your search...

लालू यादव को कितना मिला था दहेज़? ससुर के इंटरव्यू का पुराना वीडियो हुआ वायरल

क्या आप जानते हैं कि लालू यादव को दहेज़ में क्या क्या मिला था. इसका जबाव खुद उनके ससुर शिव प्रसाद चौधरी ने एक टीवी इंटरव्यू में दिया था. इस शो को फारुख शेख ने होस्ट किया था. अब ये पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. इस शो को फारुख शेख ने होस्ट किया था.

लालू यादव को कितना मिला था दहेज़? ससुर के इंटरव्यू का पुराना वीडियो हुआ वायरल
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 28 Oct 2024 5:13 PM IST

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव और लालूराबड़ी देवी की शादी 1 जून 1973 को हुई थी. उनके 7 बेटियां और 2 बेटे हैं. वह एक सफल राजनेता के तौर पर बिहार के मुख्यमंत्री से लेकर देश के रेल मंत्री तक रह चुके हैं.

क्या आप जानते हैं कि उन्हें दहेज़ में क्या क्या मिला था. इसका जबाव खुद उनके ससुर शिव प्रसाद चौधरी ने एक टीवी इंटरव्यू में दिया था. इस शो को फारुख शेख ने होस्ट किया था. अब ये पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

कितना मिला था दहेज़?

जब फारुख शेख ने शिव प्रसाद चौधरी से बेटी राबड़ी देवी की शादी को लेकर सवाल पूछा. उन्होंने कहा कि लड़का तो मुझे पहली नजर में ही पसंद आ गया था. कुछ लोगों ने इधर उधर की बातें कही, जैसे गांव में घर है और जमीन कम है. तो मैंने कहा कि लड़का पसंद है तो जमीन से शादी नहीं न होता है. जमीन कम था तो हमने 5 बीघा जमीन, 10 तोला सोना, 20,000 रुपये नकद और 2 जर्सी गाय दहेज में दिया था. महंगाई के हिसाब से तब का 20,000 रुपया अभी का 8 लाख रुपये बनते हैं.

1974 में जेपी आंदोलन के दौरान लालू यादव की गिरफ़्तारी हुई थी. वह जेल गए थे. जेल जाने की बात पर शिव प्रसाद चौधरी ने कहा कि जेल में हम दामाद लालू यादव को फल, पैसा, चूड़ा-दही आदि पहुंचाते थे.

कब हुआ था गौना?

बता दें, शादी के तुरंत बाद कोई भी लड़की ससुराल नहीं आती थी. इसके लिए लड़की का गौना कराया जाता है. बताया जाता है कि शादी के एक साल बाद राबड़ी देवी का गौना हुआ था. ये रिवाज अभी भी बिहार में चल रहा है, लेकिन लोग लड़की को विदा करने के साथ ही गौना कर देते हैं.

लालू को पसंद नहीं थी शहरी लड़कियां

2000 में बिहार विधानसभा चुनाव होना था. इस दौरान एक महिला पत्रकार को दिए इंटरव्यू में राबड़ी देवी ने बताया था कि शादी-ब्याह में जो भी दिया जाता है वो लालू यादव को दिया गया था. उन्होंने यह भी कहा था कि लालू यादव को शहरी लड़कियां पसंद नहीं थीं इसलिए उन्होंने उनसे शादी की थी.

अगला लेख