Begin typing your search...

अरे! ये क्या? पटरी छोड़कर खेत में दौड़ने लगा ट्रेन का इंजन

गनीमत रही कि इंजन की स्पीड कम थी. ऐसे में पटरी से उतरते ही इंजन के पहिए कच्ची जमीन में धंसने लगे और कुछ कदम चलते ही यह इंजन थम गया. इस हादसे में इंजन को मामूली नुकसान हुआ है. रेलवे के पीआरओ के मुताबिक ट्रैक चेंज होने से कई बार इस तरह के हादसे हो जाते हैं.

अरे! ये क्या? पटरी छोड़कर खेत में दौड़ने लगा ट्रेन का इंजन
X
गया में पटरी छोड़ खेत में पहुंचा रेल का इंजन
स्टेट मिरर डेस्क
by: स्टेट मिरर डेस्क

Published on: 15 Sept 2024 6:28 PM

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक ट्रेन का इंजन पटरी छोड़ कर खेतों में दौड़ने लगा. यह वीडियो बिहार के गया का है. बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. घटना गया-कोडरमा रेलखंड पर वजीरगंज स्टेशन एवं कोल्हाना हॉल्ट के बीच का है. यहां शुक्रवार की शाम को रघुनाथपुर गांव के पास एक मालगाड़ी का इंजन लूप लाइन से गया की ओर ले जाया जा रहा था. इसी दौरान कोई तकनीकी दिक्कत आ गई और यह इंजन अनियंत्रित हो गया. लोको पायलट जब तक इमरजेंसी ब्रेक लगाता, यह इंजन पटरी से उतरकर खेत में जा चुका था.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक गनीमत रही कि इस इंजन से कोई डिब्बा नहीं जुड़ा था. इससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया. जब यह हादसा हुआ, उस समय मौके पर काफी लोग अपने खेतों में काम कर रहे थे. इन्हें में से किसी ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और बाद में उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो खूब वायरल होने लगा. इधर, जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को घटना की खबर मिली, हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक इंजन के आउट ऑफ कंट्रोल होते ही पायलट कूद कर दूर हट गया. गनीमत रही कि उस समय इंजन की स्पीड बहुत कम थी. ऐसे में पहिए कच्ची जमीन पर पड़ते ही धंसने लगे और इंजन वहीं थम गया.

हादसे की जांच के आदेश जारी

इस हादसे में इंजन को मामूली क्षति हुई है. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने बड़ी मुश्किल से इस इंजन को खींच कर वापस ट्रैक पर चढ़ाया है. घटना के संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि इस तरह का हादसा कोई बड़ी बात नहीं है. अक्सर ट्रैक चेंज होने की स्थिति में इंजन बेपटरी हो जाते हैं. बावजूद इसके रेलवे की ओर से घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि रेलवे यार्ड के अंतिम छोड़ पर यह हादसा हुआ है.

अगला लेख