शहाबुद्दीन की पत्नी और बेटे ओसामा RJD में शामिल, क्या पड़ेगा मुस्लिम वोटरों पर असर?
बिहार में उपचुनाव की वोटिंग से ठीक पहले राज्य में बड़ा सियासी खेला देखने को मिला है. बिहार के बाहुबली नेता रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब RJD में शामिल हो गए है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें और उनकी मां हिना शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाई.

बिहार में उपचुनाव की वोटिंग से ठीक पहले राज्य में बड़ा सियासी खेला देखने को मिला है. बिहार के बाहुबली नेता रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब RJD में शामिल हो गए है. लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें और उनकी मां हिना शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाई. हिना साहब ने इससे पहले 2024 का लोकसभा चुनाव सीवान से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था. 2009 के बाद यह पहला चुनाव था जब राजद ने उनके दिवंगत पति की मृत्यु के बाद उन्हें टिकट नहीं दिया.
राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, 'आज RJD प्रमुख (लालू यादव) की मौजूदगी में हमारी कद्दावर नेता हेना साहब फिर से पार्टी में शामिल हो गई हैं. उनके बेटे ओसामा भी पार्टी में शामिल हो गए हैं. कई समर्थक शामिल हुए हैं साथ ही पार्टी की सदस्यता भी ली. मेरा मानना है कि इससे सीवान के साथ-साथ पूरे बिहार में पार्टी मजबूत होगी और हम इस माध्यम से अपनी धर्मनिरपेक्षता की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे.'
जीत रहा बिहार: तेजस्वी
अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है और अभी से भी सभी राजनीतिक पार्टियों के बीच आरोप- प्रत्यारोप और बयान बाजी का सिलसिला शुरू हो चुका है. बिहार में मुस्लिम वोट बैंक काफी अहम है और सभी पार्टियां इसे साधने में लगी हैं. ऐसी अटकलें थीं कि कुछ मुस्लिम वोटर RJD से छिटक सकते हैं. इसलिए RJD ने हिना शहाब और उनके बेटे ओसामा को पार्टी में शामिल करके यह संदेश देने की कोशिश की है कि वह मुस्लिम समुदाय को साथ रखना चाहती है.