Begin typing your search...

15 अगस्त पर नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक: सरकारी नौकरी की PT परीक्षा शुल्क अब 100 रुपये, Mains फ्री!

स्वतंत्रता दिवस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया. अब राज्य में सरकारी नौकरी की प्रारंभिक (PT) परीक्षा का शुल्क मात्र 100 रुपये होगा, जबकि मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. इसके अलावा, 5 साल में 1 करोड़ नौकरी/रोजगार देने, 6 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज बनाने, त्योहारों पर प्रवासी बिहारियों के लिए बस सेवा शुरू करने और नए उद्योगों के लिए सब्सिडी दोगुनी करने का भी एलान किया गया.

15 अगस्त पर नीतीश कुमार का मास्टरस्ट्रोक: सरकारी नौकरी की PT परीक्षा शुल्क अब 100 रुपये, Mains फ्री!
X
( Image Source:  ANI )

CM Nitish Kumar August 15 announcement: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गांधी मैदान से राज्य के युवाओं के लिए कई बड़े ऐलान किए. अब बिहार में सरकारी नौकरी की सभी आयोगों द्वारा आयोजित प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं का शुल्क मात्र 100 रुपये होगा. वहीं, जो अभ्यर्थी PT पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होंगे, उन्हें अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. इस फैसले से लाखों युवाओं को सीधा फायदा मिलेगा.

नीतीश कुमार ने तिरंगा फहराने के बाद कहा कि सरकारी नौकरी और रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है. उन्होंने 5 साल में एक करोड़ रोजगार और नौकरी देने के लक्ष्य को दोहराया. इसके साथ ही किशनगंज, कटिहार, रोहतास, शिवहर, लखीसराय और अरवल में नए मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा की.


नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दोगुनी करने का ऐलान

मुख्यमंत्री ने राज्य में नए उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी दोगुनी करने का भी ऐलान किया. बाहर रहने वाले बिहारवासियों के लिए दीवाली, छठ और होली पर बड़ी संख्या में बसें चलाने की योजना भी पेश की गई. उन्होंने X पर पोस्ट कर कहा कि राज्य के युवाओं को सरकारी नौकरी एवं रोजगार के अधिक अवसर प्रदान करने के लिए और उनका भविष्य सुरक्षित करने के लिए हमारी सरकार ने कई ठोस कदम उठाए हैं. अब हमलोगों ने युवाओं के हित में एक निर्णय और लिया है."


अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में मिली बड़ी छूट

सीएम ने कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्यस्तरीय सरकारी नौकरी हेतु सभी आयोगों (बिहार लोक सेवा आयोग/ बिहार कर्मचारी चयन आयोग/ बिहार तकनीकी सेवा आयोग/ बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग/ केन्द्रीय सिपाही चयन पर्षद आदि) के द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षाओं के शुल्क में एकरूपता लाते हुए अभ्यर्थियों को परीक्षा शुल्क में बड़ी छूट प्रदान करने का निर्णय लिया गया है. अब प्रारंभिक (PT) प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए मात्र 100 रूपए का शुल्क रखने का निर्देश दिया गया है. वहीं प्रारंभिक (PT) परीक्षा पास कर मुख्य परीक्षा (Mains) में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अब कोई परीक्षा शुल्क नहीं देना होगा. राज्य सरकार के इस कदम से लाखों युवाओं को लाभ होगा."


मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में अधिक से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार मिले, ये शुरू से ही हमारी प्राथमिकता रही है. राज्य सरकार की इस पहल से युवा और प्रोत्साहित होकर अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे. 15 अगस्त के दिन इन घोषणाओं के साथ, नीतीश सरकार ने युवाओं और राज्य के विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

बिहारनीतीश कुमार
अगला लेख