Begin typing your search...

चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, आपके वर्ग के लिए कितनी सीटें आरक्षित? इस दिन से 12वीं पास युवा भरेंगे फॉर्म

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती की प्रकिया के लिए एक महीने का समय है. जिसमें जो चाहे आवेदन भर सकता है.

चुनाव से पहले बिहार पुलिस में बंपर भर्ती, आपके वर्ग के लिए कितनी सीटें आरक्षित? इस दिन से 12वीं पास युवा भरेंगे फॉर्म
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 11 March 2025 5:28 PM

CSBC Bihar Police Constable Recruitment 2025: बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले, सत्ता पक्ष और विपक्ष जनता को लुभाने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. इसी बीच बिहार पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर आई है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) ने कांस्टेबल भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. भर्ती की प्रकिया के लिए एक महीने का समय है. जिसमें जो चाहे आवेदन भर सकता है. इसके साथ आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर फॉर्म भर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां और आवेदन प्रक्रिया

आवेदन शुरू होने की तिथि: 18 मार्च 2025

आवेदन की अंतिम तिथि: 18 अप्रैल 2025

आधिकारिक वेबसाइट: csbc.bihar.gov.इन

वैकेंसी डिटेल

बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती में विभिन्न वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान तय किया गया है. कुल रिक्तियों में से महिलाओं के लिए विशेष अवसर दिया गया है. गैर आरक्षितत वर्ग के लिए 7935 पद आरक्षित हैं. EWS के लिए 1983 पद, अनुसूचित जाति (SC) के लिए 3174 पद, अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए 199 पद, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 3571 पद, BC) के लिए 2381, पिछड़े वर्गों की महिलाओं (BCW) के लिए 595 पद आरक्षित हैं. इस भर्ती में महिलाओं के लिए शानदार मौका है. कुल पदों में से 6717 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. इसके अलावा स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के लिए भी 397 पद आरक्षित किए गए हैं.

इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होने जरूरी है. इसके साथ आइए जानते हैं कि शारीरिक योग्यता क्या होनी चाहिए. वहीं सामान्य और पिछड़े वर्ग के पुरुष की हाइट 165 सेमी, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवार की हाइट 160 सेमी होनी चाहिए. इसके अलावा महिला उम्मीदवार की हाई 155 सेमी मांगी गई है। वहीं, महिलाओं का न्यूनतम वजन 48 किग्रा होना चाहिए.

अगला लेख