Begin typing your search...

शादी के दो महीने बाद ही महिला ने प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे, सीतामढ़ी में ससुर ने मारकर 7 फीट नीचे दफनाया

Bihar News: बिहार के सीतामढ़ी में एक आदमी ने अपनी बहू की जान ले दी. उसे पहले गला दबाकर मारा और फिर गांव के साथ एक सूखे तालाब में 7 फीट नीचे गड्ढा खोदकर दफना दिया. महिला का शव मिट्टी के अंदर दफनाया गया था. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. महिला के गर्दन पर काला निशान है, जिसे देखकर लगता है कि महिला का मर्डर हुआ है. उसे गला दबाकर मारा गया है.

शादी के दो महीने बाद ही महिला ने प्रेमी के साथ ले लिए सात फेरे, सीतामढ़ी में ससुर ने मारकर 7 फीट नीचे दफनाया
X
( Image Source:  canava )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 24 April 2025 11:30 AM IST

Bihar News: बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. सीतामढ़ी में लव मैरिज करके गई बहू की ससुर ने जान ले ली. परिवार शादी के खिलाफ था, लेकिन लाख मना करने पर भी बेटा नहीं माना. फिर बदला लेने के लिए इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया. हत्या करके आरोपी ने महिला के शव को गांव से दूर सूखे तालाब में छिपा दिया. खुलासा होते ही इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

सीतामढ़ी में मगंलवार रात की यह घटना है. पुपरी थाना क्षेत्र के तेम्हुआ गांव निवासी इंद्रजीत राय की पत्नी कंचन देवी (22) को उसके ससुर ने मार डाला. तालाब में 7 फीट गड्ढा खोदकर दफना दिया और चुपचाप बिना किसी को बताए घर आकर बैठ गया. जैसे ही पुलिस को सूचना मिली वह मौके पर पहुंची और आरोपी रामभरोसे राय को गिरफ्तार कर लिया.

ससुर ने की बहू की हत्या

बुधवार (23 अप्रैल) को पुलिस ने रामभरोसे को बहू की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. अब इससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले पर पुलिस ने कहा कि मृतका की सास और ससुर रामभरोसे को पकड़ लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है कि आखिर उन्होंने अपनी ही बहू क्यों मारा. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

महिला का शव मिट्टी के अंदर दफनाया गया था. मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को बाहर निकाला गया. महिला के गर्दन पर काला निशान है, जिसे देखकर लगता है कि महिला का मर्डर हुआ है. उसे गला दबाकर मारा गया है.

क्या है मामला?

युवती की मां इंदु देवी ने कहा कि एक साल पहले हमने अपनी बेटी की थी. इसके 2 महीने बाद इंद्रजीत उसे ससुराल से भगाकर ले गया. उसने कंचन से शादी की और 8 महीने अपने साथ रखा. इंद्रजीत के पिता रामभरोसे ने कहा, आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया. हमें शक हुआ और हमने पुलिस में शिकायत की. इस मामले में पुलिस ऑफिसर चंद्रभूषण कुमार सिंह ने कहा, घटना की सूचना मिलने पर रामभरोसे राय को पकड़ा. कंचन के शव को सरेह के तालाब में गड्ढा खोद कर दफना दिया गया. फिर शव को गड्ढे से बरामद किया. अब पूरे परिवार से पूछताछ हो रही है. इस मामले का खुलासा होते ही इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.

crimeबिहार
अगला लेख