छठ पर किशोरी का हठ, नए कपड़े न दिलाने पर दे दी जान! भाइयों को किया गिरफ्तार
बिहार में छठ के दौरान 14 साल की किशोरी ने परिजनों से नए कपड़े खरीदने की मांग की. इस मांग को ना पूरा करने पर उसने आत्महत्या का फैसला ले लिया. वहीं अब पुलिस इसे हत्या और आत्महत्या के एंगल से जांच कर रही है. साथ ही मृतिका के भाई को गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार में जहां एक ओर बिहार में छठ का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर राय धुरवा नया टोला गांव में हैरान करने वाला मामला सामने आया. जहां छठ पर कपड़े न दिलाने पर 14 वर्षिय किशोरी ने पंखे से लटकर कर आत्महत्या कर ली. वहीं पुलिस ने इस मामले में मृतिका के दो भाइयों को गिरफ्तार किया है.
मिली जानकारी के अनुसार परिजनों को जब किशोरी के आत्महत्या की सूचना मिली, तो परिजन आनन-फानन में अंतिम संस्कार कर रहे थे. लेकिन पुलिल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
भाईयों को किया गिरफ्तार
मृतकों की पहच उषा कुमारी के रूप में हुई है. हालांकि शव के पोस्टमॉर्ट के बाद मृतिका का अंतिम संस्कार किया गया. बता दें कि पुलिस इस मामले को दोनो हत्या और आत्महत्या दोनों एंगल से जांच कर रही है. दरअसल मृतिका के माता-पिता और घर के अन्य सदस्य इस समय फरार है. ऐसे में शक है कि परिजन इस मामले से संबंधित साक्ष्य को छिपाने की नियत से मठिया सरेह में शव को जलाने का प्रयास कर रहे थे.
हत्या का है शक
इस संबंध में पुलिस अधिकारी का कहना है कि मृतिका के गले पर गहरे जख्मों के निशान उन्हें मिले है. ऐसे में शक है कि घर वाले इन सबूतों को मिटाने का प्रयास कर रहे थे और चोरी छिपे शव को जलाने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली माता-पिता समेत अन्य सदस्य मौके से फरार हो गए. वहीं शक के आधार पर पुलिस ने माता-पिता समेत दोनों भाइयों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. अब तक पुलिस ने मृतका के दो सहोदर भाई उपेंद्र और दीपेंद्र को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इस मामले में आसपास के लोगों से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि मृतिका अपने परिजनों से कपड़ा खरीदने की जिद्द कर रही थी. लेकिन उसकी इस जिद्द को उसकी मां ने स्वीकार नहीं किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि कपड़े दिलाने से इंकार करने के बाद मृतिका की मां चारा लाने के लिए सरेह में चली गई. जिसके बाद किशोरी ने आत्महत्या की. हालांकि जब शाम को परिवार घर पहुंचा तो बेटी का शव पंखे से लटका देख हैरान हो गए.
पुलिस के डर से फरार माता-पिता
बताया गया कि पुलिस को इस बात की भनक तक न लगे इसलिए रात के अंधेरे में परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लिया. लेकिन इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसपर परिजन घबरा कर शव छोड़कर भाग गए और मौके से फरार हो गए. हालांकि इस दौरान पुलिस ने मृतिका के भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.