सांप ने काटा तो गले में टांगकर अस्पताल पहुंचा शख्स, देखते ही डॉक्टर के उड़े होश
बिहार के भागलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया. इसके बाद व्यक्ति उस सांप को गले में टांग कर अस्पताल में डॉक्टरों से इलाज मांगने के लिए पहुंच गया. इसे देख स्वास्थ्य अधिकारी समेत मरीज डरने लगे.

बिहारः सोशल मीडिया पर रोजाना आए दिन अजग-गजब मामले सामने आते रहते हैं. कुछ मामले हैरान कर देने वाले होते हैं तो कुछ को देकर काफी चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाने वाले होते है. हम आपसे ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकी हालही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जहां एक व्यक्ति सांप को अपने हाथ में लिए अस्पताल में इलाज मांगने के लिए जाता है.
व्यक्ति स्वास्थ्य अधिकारियों से यह दावा करता है कि जिस सांप को वो अपने गले में टांगकर घूम रहा है. उसे उसी सांप ने डस लिया होता है. आमतौर पर हर कोई सांप के काटने पर घबरा जाता है. लेकिन इस व्यक्ति के साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ. डरने के बजाए व्यक्ति सांप का मुंह पकड़कर बेबाकी से अस्पताल में इलाज के लिए घुस गया. इसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है.
व्यक्ति को देख डर गए लोग
वीडियो में दिखाई दे रहा व्यक्ति बिहार के भागलपुर का बताया जा रहा है. भले ही शख्स निडरता से अपने गले में सांप को टांगते हुए इलाज के लिए पहुंचा. लेकिन उसे देखकर बाकी मरीज डरना शुरू हुए. बताया गया कि शख्स के जिस हाथ पर सांप ने काटा था. उसी हाथ से व्यक्ति ने सांप के मुंह को पकड़ा हुआ था.
जमीन पर लेटा और मांग रहा इलाज
जिस दौरान व्यक्ति अस्पताल में दाखिल हुआ एक अन्य व्यक्ति ने उसके पास आकर उसे अलग जगह पर जाने को कहा. ताकी अस्पताल में मौजूद बाकी लोगों को इससे दिक्कत न हो. कुछ ही देर के बाद शख्स सांप को अपने गले से निकालकर उसे हाथमें पकड़कर जमीन पर ही लेट गया. घटना से संबंधित कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं. इसी से संबंधित एक अन्य वीडियो में शख्स स्ट्रेचर पर सांप के साथ लेटा हुआ दिखाई दिया. वहीं जब स्वास्थ्य अधिकारियों के कहने पर व्यक्ति ने सांप को छोड़ा और उसे जाने दिया.
इसी साल जुलाई महीने में एक ऐसा मामला सामने आया था. जहां बिहार के रहने वाले एक व्यक्ति को सांप ने काट लिया था. इसका बदला लेने के लिए उसने भी सांप को काट दिया. बताया गया कि उस शख्स के काटने से सांप की मौत हो गई थी. लेकिन व्यक्ति को समय रहते इलाज मिलने के बाद उसकी जान बचा ली गई.