Begin typing your search...

ये कैसी अदालत? महिला के साथ वकील करने लगे मार- कुटाई; वायरल वीडियो पर लोगों ने निकाला गुस्सा

बिहार कटिहार की एक कोर्ट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर लोगों ने न्याय की गुहार लगाई है. लोगों ने आरोपी वकीलों के खिलाफ इस मामले में गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले पर तलाशी करना शुरू कर दिया है.

ये कैसी अदालत? महिला के साथ वकील करने लगे मार- कुटाई; वायरल वीडियो पर लोगों ने निकाला गुस्सा
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 31 Oct 2024 5:00 PM IST

बिहार के कटिहार में डीसीएलआर (DCLR) कोर्ट में दो वकीलों और एक महिला के बीच मारपीट की वारदात हुई. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. वीडियो में देखा गया कि एक वकील के हाथों में डंडा है. इसी डंडे से वकील महिला को जमकर बड़ी बेहरमी से पीटता नजर आता है. यहां तक की महिला खुद को बचाने के लिए चील्लाती है.

जिस समय वकील महिला को डंडे से पीट रहा होता है. उसी समय एक अन्य वकील भी महिला के साथ लड़ाई में सामने आता दिखाई देता है. सफेद शर्ट में दिखाई दे रहा दूसरा वकील महिला का हाथ मोड़ता है. हालांकि इस दौरान मौके पर भीड़ एकत्र तो होती है. लेकिन सब मुकदर्शक बने सिर्फ देखते ही हैं. कोई भी महिला की मदद के लिए आगे नहीं आता है.

मारपीट की क्या है वजह?

वीडियो को देखने के बाद एक सवाल जरुर सामने आता है कि आखिर महिला और वकीलों के बीच हो रही मारपीट का आखिर कारण क्या है. पुलिस के भी संज्ञान में घटना आ चुकी है. लेकिन पीड़िता की शिकायत के आधार पर नहीं बल्कि वायरल वीडियो के आधार पर इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. इसकी इस समय काफी चर्चा भी हो रही है. कई लोग पीड़ित महिला को सोशल मीडिया पर न्याय दिलवाने की मांग कर रहे हैं.

कई बार किया बचाव

वकीलों के साथ लड़ाई के दौरान महिला ने चिल्लाते हुए कई बार मदद की गुहार लगाई. कई बार रोते हुए खुद को बचाने की भी कोशिश की. लेकिन पिटाई रोकी नहीं गई. पूछताछ के दौरान अन्य अधिवक्ताओं से काले कोट पहने वकील की पहचान सामने आई है. पहचान बताई गई की उसका नाम कुंदन यादव है. जबकि सफेद शर्ट पहने अधेड़ व्यक्ति की पहचान रामस्वरूप यादव के रूप में हुई है.

न्याय की कर रहे मांग

जिस समय पिटाई हो रही थी. उस समय महिला का किसी भी व्यक्ति ने बचाव नहीं किया. लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तब सुना गया कि कोई व्यक्ति 112 पुलिस को कॉल करके बुलाने की मांग कर रहा है. फिलहाल इस पर जानकारी सामने नहीं आई है कि आखिर यह घटना कबकी है, और न ही पुलिस का इस पर फिलहाल कोई बयान सामने आया है.

अगला लेख