Begin typing your search...

बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले वेतन होगा जारी, फाइनेंस डिपार्टमेंट के आदेश का इंतजार

दीपावली के मौके पर राज्य के कर्मचारियों को पहले ही वेतन मिल जाने की संभावना तो है, लेकिन कई बोर्ड संशय में हैं. क्योंकि अधिकतर बोर्ड को वेतन का लाभ नहीं मिलता है, उन्हें कम वेतन मिलता है. फाइनेंस डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक बिहार सरकार हर साल दीपावली और होली से पहले वेतन राशि जारी कर देती है.

बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, दीपावली से पहले वेतन होगा जारी, फाइनेंस डिपार्टमेंट के आदेश का इंतजार
X
( Image Source:  Photo Credit- adobe stock )

बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए एक खुशखबरी आई है कि वहां के सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले ही अक्टूबर महीने का वेतन मिल जाएगा. इस लिस्ट में सचिवालय ले सेकर मुफस्सिल तक के कर्मचारी शामिल हैं. इस संबंध में अभी फाइनेंस डिपार्टमेंट के आदेश का इंतजार है. अक्टूबर के लास्ट वीक से नवंबर के पहले वीक तक दीपावली, छठ जैसे त्योहार हैं. फाइनेंस डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक बिहार सरकार हर साल दीपावली और होली से पहले वेतन राशि जारी कर देती है. वैसे तो दीपावली अक्टूबर की आखिरी तारीख को है और महीने की 29-30 तक वैसे भी सरकारी वेतन आ जाता है. लेकिन होली-दीवाली जैसे त्योहार पर सरकार समय से पहले वेतन दे देती है.

हालांकि, रेल मंत्रालय और अन्य सेवाओं की तर्ज को कोई बोनस नहीं मिलता है. बिहार में अलग-अलग डिपार्टमेंट के कुल 8 लाख कर्मचारी है. जिनमें 6 लाख स्थायी, शेष संविदा या नियोजित कर्मचारी हैं. इन लोगों को समय से पहले वेतन मिलता है और त्योहार की रौनक बढ़ जाती है.

बोर्ड निगम के कर्मचारियों को संशय

दीपावली के मौके पर राज्य के कर्मचारियों को पहले ही वेतन मिल जाने की संभावना तो है, लेकिन कई बोर्ड संशय में हैं. क्योंकि अधिकतर बोर्ड को वेतन का लाभ नहीं मिलता है, उन्हें कम वेतन मिलता है. कई अकादमी व बोर्ड कर्मियों के पैसे बाकी है तो वह लोग संशय में है कि दीपावली के पहले भुगतान हो पाएगा.

एनएचएम कर्मियों को सरकार के आदेश का इंतजार

मिली हुई जानकारी के मुताबिक,पिछले दिनों एनएचएम कर्मचारियों ने 77 दिन अपनी मांगों को लेकर काम नहीं किया था. इस समय का वेतन उन्हें काम नहीं तो वेतन नहीं के आधार पर नहीं मिला. तो कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार उस समय का वेतन जारी करवा दे तो यह उनके लिए दीवाली का एक बड़ा गिफ्ट होगा.

बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महासचिव प्रेमचेंद कुमार सिन्हा ने कहा कि दीवाली से पहले एक जूलाई से लागू होने वाले महंगाई भत्ता को लागू कर दिया जाए.

अगला लेख