Begin typing your search...

नदी में डूबे कई घर, भूख से निकल रही जान!, बिहार में बारिश से मचा हाहाकार

बिहार में लगातार बारिश होने से हालात गंभीर बने हुए हैं. राज्य के भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव में रातों-रात गंगा का जलस्तर बढ़ गया. इससे करीब 300 परिवार प्रभावित हुए हैं.

नदी में डूबे कई घर, भूख से निकल रही जान!, बिहार में बारिश से मचा हाहाकार
X
Credit- ANI
निशा श्रीवास्तव
by: निशा श्रीवास्तव

Published on: 17 Sept 2024 11:11 AM

Bihar News: देश भर में बारिश का दौर अभी जारी है. अलग-अलग राज्यों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम के इस बदलाव से मौसम सुहाना हुआ है, लेकिन कुछ जगह बारिश काल बन गई है. बिहार के कई जिलों में झमाझम वर्षा से नदियां उफान पर बह रही है. इससे प्रदेश के कई गांव में बाढ़ आ गई है. भोजपुर जिले में हालात और भी गंभीर हो गए हैं.

शाहपुर प्रखंड के जवइनिया गांव में रातों-रात गंगा का जलस्तर बढ़ गया. इससे गांव में बाढ़ आ गई है और लोग पलायन को मजबूर हो गए हैं. सोमवार के बाद से कई लोग खाना तक नहीं बना पाए हैं. उन्हें दरवाजे, बर्तन, सामान को उठाकर बाहर निकलना पड़ा रहा है.

बाढ़ से 300 परिवार प्रभाववित

पिछले 24 घंटे में गांव गंगा नदी विकराल रूप धारण किए हुए है. लगातार तेज बारिश से कई रास्ते बंद हो गए हैं. यहां तक की गांव में बिजली का खंभा भी गंगा में बह गया है. जानकारी के अनुसार जवइनिया गांव में करीब 300 लोग रहते हैं और 60 घर हैं. वहीं प्रशासन हालात को नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है.

बक्सर में गंगा उफान पर

बिहार में बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है. बक्सर में गंगा नदी का जलस्तर 60.24 सेमी पहुंच गया है. जो कि खतरे के निशान से बस 8 सेंटीमीटर कम है. इसके कारण कई जगहों पर पानी ही पानी हो गया है. पुलिस लगातार बाढ़ क्षेत्रों पर नजर रख रही है. बक्सर कोईलवर तटबंध पर निगरानी बढ़ा दी गई है.

बिहार में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने मंगलवार को बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबित आज प्रदेश के 14 जिलों में बारिश हो सकती है. इस दौरान दक्षिणी भाग में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. जिलों में आकाशीय बिजली गिरने को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है.

अगला लेख