पहले बंगाली गाना और अब पत्नी का विवाद, क्यों बार-बार कट जाता है पवन सिंह का टिकट?
Bihar Elections 2025: भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रहे वैवाहिक विवाद ने हाल ही में सार्वजनिक रूप ले लिया है. अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच का क्लेश कहीं पवन सिंह को टिकट हासिल करने में अड़चन न पैदा कर दे.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें लगाई जा रही हैं. वह भाजपा के टिकट पर आरा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं, लेकिन लगता है कि बंगाल की तरह बिहार चुनाव का सपना अधूरा न रह जाए. क्योंकि पावर स्टार की पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनके तलाक का विवाद अब राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है.
हाल ही में पवन सिंह ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों की फोटो सामने आते ही एक्टर के बिहार चुनाव लड़ने की बातें होने लगी. इसके बाद ही ज्योति सिंह लखनऊ पहुंच गई और पवन से मिलने की जिद्द करने लगी. उन्होंने वीडियो बनाकर एक्टर पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगा रहे हैं.
ज्योति ने सीएम योगी से मांगी मदद
पवन सिंह और ज्योति सिंह का झगड़ा अब घर की बात नहीं बल्कि सार्वजनिक मुद्दा हो गया है. हर कोई बहती गंगा में हाथ धो रहा है, फिर चाहे वह खेसारी लाल यादव हो या उनके विरोधी. ज्योति ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की, जिसमें उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की मांग की है.
उन्होंने पोस्ट में लिखा, मैं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले की बेटी होने के नाते आपसे (योगी आदित्यनाथ) यह पूछना चाहती हूं कि क्या आज एक पत्नी अपने पति से मिलने जाए, तो उस पर भी मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है?
क्या चुनाव लड़ पाएंगे पवन सिंह?
पवन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज्योति पर आरोप लगाए कि वह खुद मुझसे चुनाव का टिकट दिलवाने की बात कर रही हैं. मेरे किसी को चुनाव कैसे लड़वा सकता हूं. वह मेरी छवि खराब करने के लिए यह सब कर रही हैं. पवन सिंह ने कहा कि केवल मैं, वह और भगवान जानते हैं कि हमारे बीच क्या हुआ.
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ज्योति सिंह की भावनाएं राजनीतिक उद्देश्यों से प्रेरित हैं, खासकर बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर. अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के बीच का क्लेश कहीं पवन सिंह को टिकट हासिल करने में अड़चन न पैदा कर दे.
इससे पहले उन्हें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भी टिकट नहीं मिल पाया था. 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह निर्दलीय चुनावी मैदान में उतर गए थे. अब देखना यह होगा कि भाजपा पवन सिंह को टिकट देती है या नहीं.