Begin typing your search...

Bihar Election Result 2025: सोशल के सूरमा का इम्तिहान आज, मनीष कश्यप से लेकर रितु जयसवाल, विपिन सर तक किसका चमकेगा सितारा?

Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव के नतीजों पर आज सभी की निगाहें टिकी हैं. इस बार मैदान में वो चेहरे हैं जो सोशल मीडिया से निकलकर सियासत के रण में उतरे हैं. मनीष कश्यप, रितु जयसवाल, विपिन राय, ज्योति सिंह, शिवदीप लांडे, श्रेयसी सिंह और केसी सिन्हा — सबकी किस्मत EVM में बंद है. क्या सोशल मीडिया की फैन फॉलोइंग अब वोटों में बदल पाएगी? आज का दिन बताएगा कि डिजिटल स्टार्स कितने ज़मीन से जुड़े हैं.

Bihar Election Result 2025: सोशल के सूरमा का इम्तिहान आज, मनीष कश्यप से लेकर रितु जयसवाल, विपिन सर तक किसका चमकेगा सितारा?
X
नवनीत कुमार
By: नवनीत कुमार

Published on: 14 Nov 2025 8:04 AM

Bihar Election Result 2025 : बिहार की सियासत में आज का दिन बेहद दिलचस्प है. वोटों की गिनती होने जा रही है और नज़रें उन चेहरों पर टिकी हैं, जो सोशल मीडिया से निकलकर सीधे चुनावी अखाड़े में उतरे. डिजिटल इंडिया के इस दौर में सोशल मीडिया सिर्फ मनोरंजन या बहस का प्लेटफॉर्म नहीं रहा. अब ये राजनीति का सबसे तेज़ हथियार बन चुका है. फेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स वाले इन ‘डिजिटल स्टार्स’ ने जनता से सीधा रिश्ता बनाने की कोशिश की है. अब सवाल ये है कि क्या लाइक्स और व्यूज़, वोटों में बदल पाएंगे?

यूट्यूब की चमक, फेसबुक की फैन फॉलोइंग और ट्विटर की ट्रेंडिंग इन सबके बावजूद चुनावी धरातल पर इनके कैसे समीकरण होते हैं ये रिजल्ट के बाद ही पता चलेगा. आइए जानते हैं उन सोशल मीडिया सितारों के बारे में जिनकी डिजिटल पहचान ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी.

मनीष कश्यप – चनपटिया

‘सन ऑफ बिहार’ कहे जाने वाले मनीष कश्यप ने जन सुराज पार्टी के टिकट पर चनपटिया सीट से चुनाव लड़े. उनकी पहचान एक तेज-तर्रार यूट्यूबर और जनता के मुद्दे उठाने वाले चेहरे के रूप में रही है. अब वो इस लोकप्रियता को वोट में कन्वर्ट कर पाते हैं या नहीं ये रिजल्ट ही बता पाएगा. गांव-गांव में उनके नाम पर चर्चा जरूर है, लेकिन क्या ऑनलाइन लोकप्रियता वोट में तब्दील होगी, ये कुछ ही घंटों में साफ हो जाएगा. इनके फेसबुक पर 5.9 मिलियन और एक्स पर लगभग 1 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.

रितु जायसवाल – परिहार

परिहार सीट पर रितु जयसवाल की किस्मत भी ईवीएम में बंद है. वह सोशल मीडिया पर महिला सशक्तिकरण की आवाज़ मानी जाती हैं. कभी मुखिया के रूप में महिलाओं की मिसाल बनीं रितु, अब विधानसभा में कदम रखना चाहती हैं. इस बार उन्हें उम्मीद थी कि राजद से टिकट मिलेगा लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया. उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरने का निर्णय लिया. वोटों की गिनती यह तय करेगी कि जनता उन्हें फिर से मौका देती है या नहीं. इनके फेसबुक पर लगभग 5 लाख और एक्स पर लगभग 2.5 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.

विपिन सर – महनार

महनार सीट पर विपिन सर, जो खान सर के करीबी और यूट्यूब एजुकेटर हैं, एक अलग तरह की लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका अभियान शिक्षित युवाओं के लिए मिसाल रहा. विपिन राय की कोशिश है कि शिक्षा और नीति की राजनीति को साथ लाया जाए. हालांकि सोशल मीडिया पर आकर वो बदलाव की बता कर रहे हैं. क्या छात्रों का प्यार वोटों में बदल पाएगा, यह कुछ ही घंटों में साफ होगा. इनके फेसबुक पर लगभग 3 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.

ज्योति सिंह – काराकाट

काराकाट विधानसभा से पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी मैदान में हैं. पावर स्टार की पत्नी होने के कारण सोशल मीडिया में काफी फैन फॉलोइंग है. हल ही में हुए विवाद के चलते भी वो सुर्ख़ियों में रही हैं. इस वजह से लोगों का काफी सपोर्ट मिला है. ज्योति सिंह को उम्मीद है कि ‘डिजिटल डिबेट’ अब असली जनादेश में बदलेगी. इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 2 मिलियन और फेसबुक पर लगभग 6 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.

शिवदीप लांडे – जमालपुर

आईपीएस से वीआरएस लेकर बिहार की चुनावी मैदान में उतरने वाले शिवदीप लांडे मूल रूप से महाराष्ट्र के रहने वाले हैं. कई बार विवादों में रहने वाले सुपर कॉप के सोशल मीडिया पर काफी फैन हैं. इसी फैन फॉलोइंग के दम पर वो बिहार की धरती से चुनाव लड़ने का फैसला लिया और लोगों के बीच आए. अब सबकी नज़र इस बात पर है कि क्या ‘जनता का पुलिसवाला’ अब ‘जनता का नेता’ बन पाएगा. इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 2 लाख और फेसबुक पर लगभग 8 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.

श्रेयसी सिंह – जमुई

कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह जमुई सीट से चुनाव मैदान में हैं. खेल जगत में उनकी पहचान अनुशासन और ईमानदारी की रही है. साथ ही वह सोशल मीडिया पर काफी फैंस हैं. अगर वह जीतती हैं तो श्रेयसी बिहार की राजनीति में एक नया ‘गोल्ड मोमेंट’ ला सकती हैं. इनके इंस्टाग्राम पर लगभग 50 हजार और फेसबुक पर लगभग 1 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.

केसी सिन्हा – कुम्हरार

कुम्हरार से मशहूर गणित के शिक्षक केसी सिन्हा मैदान में हैं. वह सोशल मीडिया पर वे छात्रों और शिक्षकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं. उनकी लोकप्रियता बिहार ही नहीं पूरे देशभर में है. वह बिहार के ऐसे प्रत्याशी थे जो वोट मांगने जाते थे तो लोग उनके सम्मान में पैर छूते थे. इनके फेसबुक पर लगभग 1.25 लाख फ़ॉलोअर्स हैं.

सोशल मीडिया बनाम ग्राउंड रियलिटी: आज होगा फैसला

बिहार की मतगणना सिर्फ नतीजों की नहीं, बल्कि एक नए ट्रेंड की परीक्षा है. क्या डिजिटल दुनिया के सितारे जनता के दिल में जगह बना पाएंगे? क्या यूट्यूब व्यूज़ और इंस्टाग्राम फॉलोअर्स वोटों में बदल सकते हैं? इन सवालों के जवाब आज शाम तक पूरे देश को मिल जाएंगे.

इस बार बिहार की राजनीति में सोशल मीडिया चेहरों ने लोकतंत्र में नई ऊर्जा डाली है. चाहे मनीष कश्यप हों या श्रेयसी सिंह. हर कोई अपनी पहचान से आगे बढ़कर जनता की अदालत में परीक्षा दे रहा है. काउंटिंग के नतीजे चाहे जैसे भी आएं, एक बात तय है. सोशल मीडिया अब बिहार की सियासत का नया अध्याय बन चुका है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
अगला लेख