Begin typing your search...

नगर निगम की लापरवाही का शिकार हुई मासूम, नाले के टूटे ढक्कन ने ली 11 वर्षीय बच्ची की जान

बेगूसराय से एक खबर आ रही है, जहां पर 11 साल की बच्ची दुनिया छोड़ बहुत दूर चली गई. बच्ची की मौत नाले में गिरने के बाद इलाज के दौरान हुई. इस नाले के चलते बहुत बार हादसे हुए हैं. कई लोग इससे परेशान हुए हैं. इस बार तो एक मासूम अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी. इस घटना से पहले भी आस-पास से गुजर रहे लोग घायल हुए है. बताया जा रहा है कि करीब 1 दर्जन लोग गिरकर घायल हो गए हैं.

नगर निगम की लापरवाही का शिकार हुई मासूम, नाले के टूटे ढक्कन ने ली 11 वर्षीय बच्ची की जान
X
( Image Source:  meta ai )

बिहार से एक खबर आ रही है, जहां पर नगर निगम की लापरवाही के चलते 11 साल की बच्ची दुनिया छोड़ बहुत दूर चली गई. शहर के वार्ड 31 स्थित मीरगंज मोहल्ले में नाले का ढक्कन टूट हुआ था, जिसमें बच्ची का पैर फसा और वह बुरी तरह से गिर के घायल हो गई. इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. वहीं घटना को लेकर आस-पास के लोग बहुत गुस्से में हैं.

दसअसल, बेगूसराय के पास वार्ड-31 स्थित मीरगंज मोहल्ले में रंजीत राम की 11 साल की बेटी मीठी कुमारी 14 नवंबर शाम को नाले के टूटे ढक्कन में पैर फंसने से घायल गहो गई. उसे इलाज के लिए तुरंत पास के अस्पताल ले जाया गया और इलाज के दौरान बच्ची ने शनिवार रात दम तोड़ दिया.

नगर निगम की लापरवाही

आस-पास के लोगों का आरोप है कि मीरगंज की गली में सालों से नाले के ढक्कन टूट गए हैं. आने-जाने वाले लोग अक्सर इस टूटे नाले में गिर जाते हैं और उन्हें बुरी तरह से चोट लग जाती हैं. इस समस्या को लेकर बहुत बार नगर निगम और पार्षद से शिकायत की है कि नाले को ठीक कराया जाए. लेकिन वे लोग बस आकर देखते थे और कहते थे कि इसे जल्द ही ठीक कराया जाएगा.

इतनी बार शिकायत करने के बाद भी आज तक ढकक्न नहीं लगाया गया, जिसकी वजह से यहां पर आए दिन कुछ न कुछ हो जाता है और लोग घायल होते रहते हैं. इसी के वजह से आज एक मासूम की जान चली गई. इस घटना से लोग प्रशासन से काफी नाराज है. बच्ची की मौत के बाद परिजनों ने बिना किसी लिखित शिकायत के शव का अंतिम संस्कार कर दिया.

पहले भी लोग हुए घायल

इस नाले के चलते बहुत बार हादसे हुए हैं. कई लोग इससे परेशान हुए हैं. इस बार तो एक मासूम अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी. इस घटना से पहले भी आस-पास से गुजर रहे लोग घायल हुए है. बताया जा रहा है कि करीब 1 दर्जन लोग गिरकर घायल हो गए हैं.

अगला लेख