Begin typing your search...

पौधा ही तो तोड़ा था! खंभे से बांधा और पैरों में जंजीर, बिहार के बेगुसराय में नाबालिक को जमकर पिटा

Bihar News: बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को एक लड़के को पौधा तोड़ने पर खंभे से बांधकर पीटा गया. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि आरोपियों का अपने पड़ोसियों को धमकाने और डराने का इतिहास रहा है. उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

पौधा ही तो तोड़ा था! खंभे से बांधा और पैरों में जंजीर, बिहार के बेगुसराय में नाबालिक को जमकर पिटा
X
Image Source- Social Media
सचिन सिंह
By: सचिन सिंह

Published on: 22 Sept 2024 7:02 PM

Bihar News: ये लोगों के बीच समाज में बढ़ता मतभेद और ऊंच-नीच ही है, जो एक दूसरे पर हिंसा को बढ़ावा दे रहा है. हिंसा और अत्याचार की ऐसी ही एक घटना बिहार के बेगूसराय जिले से आ रही है, जहां शनिवार को एक महिला और उसके बच्चों ने एक 14 वर्षीय लड़के को एक खंभे से सिर्फ इसलिए बांध दिया, क्योंकि उसने एक पौधा तोड़ लिया था. इस पर अत्याचार की कहानी सुनकर आपके रोंगटे भी खड़े हो जाएंगे.

महिला और उसके बच्चों ने 14 वर्षीय लड़के को पहले तो एक खंभे से बांध दिया और उसके पैरों में जंजीरें डाल दीं तथा उसकी पिटाई कर दी. घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें नाबालिग बेहोश अवस्था में है और उसके पैरों में जंजीरें बंधी हुई हैं, जबकि उसके परिवार के सदस्य भीड़ से घिरे घटनास्थल पर रो रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद बेगूसराय के एसपी मनीष ने कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं.

आरोपियों पर एफआईआर दर्ज

आरोपी महिला सुमित्रा देवी और उसके बच्चों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है, जो फिलहाल फरार हैं. यह घटना तब हुई जब 14 वर्षीय दिलखुश कुमार अपने पड़ोसी सुमित्रा देवी का पौधा तोड़ रहा था. इस पर सुमित्रा ने अपने बेटे और बेटियों के साथ मिलकर दिलखुश के पैरों में जंजीरें डाल दीं, उसे एक खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई शुरू कर दी.

चोट से बेहोश हुआ लड़का

मारपीट की खबर सुनकर लड़के के परिवार वाले मौके पर पहुंचे और उसे किसी तरह छुड़ाया. गंभीर रूप से घायल दिलखुश को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां कथित तौर पर वह चोटों की गंभीरता के कारण बार-बार बेहोश होता रहा. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि सुमित्रा देवी का अपने पड़ोसियों को धमकाने और डराने का इतिहास रहा है.

एसपी मनीष ने एक प्रेस विज्ञप्ति में इस क्रूरता की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के बाद आरोपी महिला और उसके बच्चे फरार हो गए हैं और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

अगला लेख